Tips: अगर लॉकडाउन में आपकी कार भी हो गई है गंदी तो धोते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
इससे पहले हम आपको बता चुके हैं कि गर्मियों में कार को कैसे सेफ रख सकते हैं. वहीं आज हम आपको बता रहे हैं कि कार को धोते समय किन-किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए, जिससे किसी भी नुकसान से बचा जा सके.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच अब धीरे- धीरे कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. अगर लॉकडाउन में आपकी कार भी धूल में गंदी हो गई है तो उसको साफ करते हुए आपको कुछ अहम बातें ध्यान में रखनी होंगी. गंदी गाड़ी में न जानें कितने बैक्टीरिया छुपे होते हैं जो जल्दी से दिखाई नहीं देते हैं. अक्सर गलत तरीके से कार धोते समय लोग कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो बाद में नुकसानदायक साबित होती हैं. आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो कार धोते समय आपके बहुत काम आएंगे.
सबसे पहले धूल-मिट्टी हटा दें
सबसे पहले कार पर लगी धूल मिट्टी को किसी सूखे कपड़े से हल्के हाथों से हटा लें, याद रहे इसके लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल बिलकुल न करें वरना पेंट पर खरोच आ सकती है.
वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल न करें
अक्सर लोग अपनी कार को वॉशिंग पाउडर या वॉशिंग सोप से वॉश करते हैं, जबकि ऐसा बिकुल नहीं करना चाहिये, क्योंकि ऐसा करने से गाड़ी के पेंट को काफी नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए हमेशा कारों के लिए बनाए गए खास शैम्पू का ही इस्तेमाल करें
पेंट पर जोर से ना रगड़ें
कार धोते समय जोर से सफाई करने से बचें. खासकर गाड़ी के पेंट पर ऐसा बिलकुल न करें, वरना पेंट को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए सफाई करते समय स्पंज का इस्तेमाल ठीक रहता है. स्पंज को को हल्के हाथों से इस्तेमाल करें.
ऐसे डालें पानी
पानी से कार धोते समय पानी की धार को सबसे पहले कार के ऊपर मारे ताकि धूल-मिट्टी नीचे बह जाए. इसके बाद पानी की धार को नीचे की तरफ ले जाएं ताकि गंदगी निकल जाए ऐसा करने से पानी की बचत होगी और आपका काम जल्दी हो जायेगा. इसके बाद किसी साफ़ कपड़े से पूरी कार को साफ़ कर लें. थोड़ी देर बाद गाड़ी को किसी अच्छी पॉलिश से चमका सकते हैं. गाड़ी की चमक बरकरार रखने के लिए हर तीन महीने में एक बार पॉलिशिंग जरूरी करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
Car Tips: गर्मियों में कार के टायर्स का ध्यान रखना है बेहद जरूरी, जानिए सबकुछ
आपकी कार पर कभी भी पड़ सकती है चोरों की नजर, इन आसान तरीकों से करें गाड़ी की सुरक्षा