हमारे आस-पास और सड़कों पर इतनी धूल और प्रदूषण होता है कि आए दिन गाड़ी धोने की जरूरत पड़ ही जाती है. खासतौर पर दिल्ली जैसे शहरों में कार जल्दी-जल्दी गंदी हो जाती है. वहीं कार धोते समय अक्सर लोग कई तरह की लापरवाही कर बैठते हैं जिससे उनकी कार को काफी नुकसान पहुंचता है. कार वॉश करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कार धोते समय कौनसे टिप्स अपनाने चाहिए.


सबसे पहले पानी से धो लें 
कार को सबसे पहले एक बार पानी से धो लें, अगर आप इसे सूखे कपड़े से साफ करेंगे तो इसके पेंट पर स्क्रैच होने का खतरा रहता है. ऐसे में आपको चाहिए कि सबसे पहले कार को पानी से धो लें.


वॉशिंग के लिए इसका करें यूज
कार को आम शेम्पू से न धोकर बल्कि इसके लिए मार्केट में जो स्पेशल लिक्विड आते हैं उनका इस्तेमाल करना चाहिए. डिटरजेंट पाउडर से कार के पेंट को नुकसान हो सकता है. इसलिए इस बात का भी खास ध्यान रखना चाहिए.


कार पर से पानी अच्छी तरह से हटाएं
कार को धोने के बाद इस पर से पानी को जल्दी ही वाइप कर लेना चाहिए. अगर आप देर तक इसे कपड़े से नहीं सुखाएंगे तो इस पर पानी की बूंदे जमा हो जाएंगी. इसलिए गाड़ी को तुरंत कपड़े से साफ कर लें.


कार की पॉलिश करते समय याद रखें ये बात
जब भी आप कार वॉश करने के बाद इस पर पॉलिश लगाएं तो याद रखें कि ये धूप में न हो. सनलाइट में पॉलिश या वैक्स लगाने से गाड़ी को नुकसान हो सकता है. ध्यान रहे आजकल स्प्रे वाली पॉलिश बाजार में उपलब्ध है जो आपके काम को आसान बना सकती है. इसमें बस आपको स्प्रे करके वाइप करना है. 


स्टीयरिंग और डैशबोर्ड की सफाई
कार को बाहर से धोने के बाद अब अंदर की सफाई की बारी आती है. कार में स्टियरिंग और डैशबोर्ड को साफ करने के लिए भी आपको क्लीनिंग स्प्रे का सहारा लेना होगा. इन तमाम जगहों को स्प्रे से साफ करके साफ कपड़े से वाइप कर सकते हैं. इसके बाद आपकी कार चमचमा उठेगी.
 
सीट को ऐसे करें साफ
कार की सीट साफ करने के लिए स्पेशल फोम स्प्रे आता है. जिसको बस आपको कार की सीटों पर स्प्रे करके कुछ देर के लिए छोड़ देना है उसके बाद आपको इसी में उसे रिमूव करने के लिए इक्विपेंट दिया जाता है, जिसकी मदद से आप कार की सीटों का आसानी से साफ कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Most Affordable Cars: भारत की सबसे सस्ती कारें, मेंटेनेंस का खर्च भी है बहुत कम


Gear Shifting Tips: बिगड़ गई है आपकी कार की माइलेज, कहीं इस तरह से गियर तो नहीं बदलते आप


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI