Sticker Removing Tips from Car Windshield: लगभग ज्यादातर लोगों को इस तरह की सिचुएशन से गुजरना पड़ता है, खासकर उनको जिनके पास गाड़ी है. क्योंकि गाड़ी पर लगने वाले पास ज्यादातर पास एक साल की वेलिडिटी वाले होते हैं. जिनके एक्सपाइरी होने के बाद उनको हटाना पड़ता है या अगर कोई नया पास लगाना होता हैं, तब हटाने की जरुरत पड़ती है. जोकि बड़ा मुश्किल काम होता है. लेकिन थोड़ी सावधानी और सही तरीके से, कार की विंडशील्ड पर लगे स्टिकर को आराम से हटाया जा सकता है. आगे हम इसके लिए कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं.


किसी कार विंडशील्ड या ऐसी ही किसी जगह से चिपकने वाले स्टिकर को हटाने के लिए सबसे पहले इसे सॉफ्ट करने वाले सामान को इकट्ठा कर लेना चाहिए. जैसे कि साबुन के घोल वाला पानी, रबिंग एलकोहॉल और गोंड को हटाने वाला क्लीनर के साथ-साथ प्लास्टिक स्क्रैपर या ख़राब क्रेडिट कार्ड, साफ कपड़ा या पेपर और गिलास क्लीनर.


स्टिकर को सॉफ्ट करें


इसके लिए हेयर ड्रायर का यूज करें और कुछ दूरी से स्टिकर पर धीरे-धीरे गर्माहट दें. जिससे इसे चिपकने पदार्थ लूज हो जाये या आप स्टिकर पर आइस क्यूब का सहारा भी ले सकते हैं. ये भी स्टिकर की चिपकाहट को कम करने का काम करता है.


स्टिकर को निकल लें


जैसे ही स्टिकर गरम हो जाये प्लास्टिक स्क्रैपर या प्लास्टिक कार्ड के जरिये कोने की तरफ से इसे उठाना शुरू करें और धीरे-धीरे इसी तरह इसे निकलने की कोशिश करें. लेकिन ध्यान रखें की स्टिकर फट न पाए.


चिपकिले पदार्थ को हटाएं


स्टिकर हटाने के बाद अगर विंड स्क्रीन पर अगर स्टिकर को चिपकने वाला पदार्थ लगा रह जाता है, तब कपड़े या पेपर के साथ रबिंग एलकोहॉल की मदद से इसे धीरे-धीरे हटाएं और ऐसी किसी चीज का इस्तेमाल न करें, जो नुकीली हो और विंडस्क्रीन पर स्क्रैच कर दे.


इस तरह कार की विंडस्क्रीन पर लगे स्टिकर को बिना किसी नुकसान के आराम से हटाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- Discount Offers: होंडा की गाड़ियों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, खरीदने का मन हो तो देर मत कीजिये!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI