2021 Hyundai Tucson Safety Rating By Latin NCAP: लैटिन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (एनसीएपी) ने हाल में अपने क्रैश टेस्ट के आधार पर 2021 हुंडई टक्सन के दो फ्रंट एयरबैग वाले वेरिएंट को 0 स्टार रेटिंग दी है. यानी, यह कार हादसे के दौरान अंदर बैठे लोगों को सुरक्षित रखने में सक्षम नहीं है. गंभीर हादसे की स्थिति में इसके अंदर बैठे लोगों के लिए खतरा ज्यादा होगा. लैटिन एनसीएपी के अनुसार, सुरक्षा के लिहाज से कार बेहतर नहीं है.


अलग था EURO NCAP का क्रैश टेस्ट रिजल्ट
हालांकि, आपको बता दें कि इससे पहले EURO NCAP ने भी 2021 Hyundai TUCSON की क्रैश टेस्ट किया था लेकिन उसने इसे पूरी 5 स्टार रेटिंग दी थी. EURO NCAP ने एडल्ट्स के लिए इसे 86 फीसदी और बच्चों के लिए 87 फीसदी सुरक्षित बताया था. लेकिन, लैटिन एनसीएपी की रेटिंग इससे एक दम अलग है. लैटिन एनसीएपी ने अपने क्रैश टेस्ट में इसे कार को फेल पाया है. इसने एडल्ट्स के लिए कार को 51% और बच्चों के लिए सिर्फ 4% सुरक्षित बताया.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


लैटिन एनसीएपी ने हुंडई की नई एसयूवी टक्सन को क्रैश टेस्ट में चालक और उसके साथ बराबर में बैठे यात्री के सिर और गर्दन को सही पाया गया है. हालांकि, साइड एयरबैग की कमी के चलते इसका सेफ्टी स्कोर सीमित रहा. इसके साथ ही, लैटिन एनसीएपी ने कार के बॉडीशेल को स्थिर बताया है.


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


गौरतलब है कि भारत में Hyundai Tucson की कीमत 2,269,100 रुपये से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल के लिए 2,747,100 रुपये तक जाती है. यह दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है. यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विकल्पों के साथ आती है. पेट्रोल वेरिएंट में Nu 2.0 l,  6-Speed Automatic इंजन होता है जबकि डीजल में R 2.0 l 8-Speed Automatic इंजन होता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI