New Generation Alto K10: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी न्यू जेनरेशन ऑल्टो के 10 (New Generation Alto K10) की बुकिंग की शुरुआत कर दी है. ग्राहक इस नई कार की बुकिंग मात्र 11 हजार रुपये में कर सकते हैं. इस कार की बुकिंग मारुती के एरिना डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए की जा सकती है. मारुती अपनी इस लोकप्रिय हैचबैक कार को इसी महीने 18 तारीख को लॉन्च करने वाली है. इसका इंजन मौजूदा मॉडल से अलग प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा साथ ही इसके बाहरी लुक और इंटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे.
मारूति नई ऑल्टो के लिए उसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी जिसका उपयोग कम्पनी अपनी एस-प्रेसो, सेलेरियो, बलेनो और अर्टिगा करती है. इस कार की बिक्री कंपनी की मौजूदा ऑल्टो 800 के साथ साथ की जाएगी. यह नई कार 8 मैनुअल और 4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सहित कुल 12 वेरिएंट में उतारी जाएगी.
कैसा होगा इंटीरियर
2022 ऑल्टो के10 में ऑल ब्लैक इंटीरियर देखने को मिल सकता है. इसमें चार पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट की, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, रियर पार्किंग सेंसर और मैनुअल एयर कंडीशनिंग मिलेगा. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें एबीएस स्टैंडर्ड इक्विपमेंट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया जाएगा.
इंजन और ट्रांसमिशन
2022 में मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में पॉवर के लिए 1.0 लीटर K10C डुअलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. मारूति अपनी सेलेरियो और एस-प्रेसो में भी इसी इंजन का प्रयोग किया जाता है. यह इंजन 6,000 rpm पर 67 hp की पावर और 3,500 rpm पर 89 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
Bike Riding Tips: रोज हेलमेट पहनते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, वर्ना हो जाएगा नुकसान
Discount Offers on Cars: धांसू फीचर्स वाली इन कारों पर Tata Motors दे रही है बंपर छूट, 45 हजार तक की करें बचत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI