2022 Audi A4 Price and Features: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया (Audi India) ने भारत में अपनी ए4 (A4) लग्जरी सेडान कार का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस नई 2022 ऑडी ए4 (2022 Audi A4) की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 43.12 लाख रुपये है. वहीं इसके टॉप एंड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 50.99 लाख रुपये है. यह कीमत भारत में उपलब्ध कंपनी की अन्य कई कारों से काफी कम है. इस कार को प्रीमियम, प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी जैसे तीन ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है. साथ ही इसको कई कलर ऑप्शंस में उतारा गया है.  


2022 Audi A4: किस वैरिएंट की कितनी है कीमत 


2022 Audi A4 के बेस वैरिएंट (प्रीमियम) की एक्स शोरूम कीमत 43.12 लाख रुपये, इसके मिड स्पेक वैरिएंट (प्रीमियम प्लस) की एक्स शोरूम कीमत 47.27 लाख रुपये, और टॉप स्पेक वैरिएंट (टेक्नोलॉजी) की एक्स शोरूम कीमत 50.99 लाख रुपये रखी गई है.


2022 Audi A4: इंजन


2022 Audi A4 में एक 2.0L TFSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 187 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इस इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) से जोड़ा गया है. जिसमें फ्रंट व्हील ड्राइव का एकमात्र विकल्प मिलता है.


2022 Audi A4: खासियत


नई Audi A4 सेडान को दो कलर स्कीम में लॉन्च किया गया है, जिसमें टैंगो रेड और मैनहट्टन ग्रे जैसे रंग शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और  इसके टेक्नोलॉजी वेरिएंट में B&O प्रीमियम साउंड सिस्टम का भी अपडेट दिया गया है. 


कंपनी ने क्या कहा?


लॉन्चिंग के मौके पर के ऑडी इंडिया के चीफ बलबीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि, “ऑडी ए4 देश में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार  है, इस मॉडल को दो नए कलर स्कीम में पेश किया गया है. इसमें दिए गए B&O 3D साउंड सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और 19 स्पीकर के साथ कस्टमर्स को Audi A4 चलाने में बहुत मजा आएगा.


यह भी पढ़ें :-


Best Range Electric Cars: जबरदस्त रेंज के साथ भारत में उपलब्ध हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कारें, देखें पूरी लिस्ट


TVS Ronin Review: कई बाइक्स का कॉम्बिनेशन है TVS Ronin, देखिए फुल रिव्यू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI