दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी डिमांडिंग बजट कार Baleno का अपडेट मॉडल लॉन्च किया है. यह एक ऑल न्यू बलेनो है. यह कार बाजार में कई कारों से साथ ही टाटा अल्ट्रोज को की टक्कर देगी. दोनों की कीमत भी आस-पास ही है. 2022 मारुति सुजुकी बलेनो को 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं, टाटा अल्ट्रोज की शुरूआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. दोनों ही कार अच्छे फीचर्स से लैस हैं, तो आइये इन्हें कंपेयर करके जानते हैं कि दोनों कार में से बेहतर कौन है.


इंजन और माइलेज
2022 मारुति सुजुकी बलेनो में कंपनी पुराने मॉडल वाला ही इंजन ऑफर करती है. इस कार में 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन है. यह 6,000 आरपीएम पर 89 पीएस की पावर और 4,400 आरपीएम पर 113 एनएम का टार्क जेनरेट करती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एजीएस ट्रांसमिशन मिलता है. यह 22.94km तक का माइलेज दे सकती है.


वहीं, दूसरी ओर टाटा अल्ट्रोज दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है. इसमें 1497 सीसी का डीजल इंजन और 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है. पेट्रोल इंजन 85 बीएचपी मैक्सिमम पॉवर और 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. डीजल इंजन 89 बीएचपी मैक्सिमम पॉवर और 200 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन 108 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 140 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करता है.


फीचर्स
दोनों कारों के फीचर्स की बात करें, तो 2022 मारुति सुजुकी बलेनो में पहले मॉडल के तुलना में कई अपडेट किए गए हैं. इसमें आपको नया सस्पेंशन सेटअप, कलर हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, कनेक्टिविटी फीचर्स, रिमोट एक्सेसिबिलिटी के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा है. नई बलेनो में सबसे खास फीचर इसका 360 डिग्री का कैमरा सिस्टम है. 


वहीं, दूसरी ओर Tata Altroz की बात करें, तो यह 7 इंच के फ्लोटिंग आइलैंड पैटर्न टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है. कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एलईडी टेललाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील, रेन-सेंसिंग वाइपर और क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.


यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI