2022 Hyundai Tucson: 30 लाख रूपये खर्च करने पर भी कितनी सुरक्षित है ये SUV, देखें पूरी खबर
क्रैश टेस्ट में टकसन के 6 एयरबैग वैरिएंट ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए थ्री स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की. इस वैरिएंट ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 81.61% जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 69.53% अंक हासिल किए.
Hyundai Tucson Safety Ratings: हुंडई मोटर्स (Hyundai Motor) ने पिछले महीने ही अपनी नई पीढ़ी के टक्सन (Tucson) एसयूवी को देश में लॉन्च किया है. इस कार को ढेर सारे सुरक्षा और अन्य फीचर्स से लैस किया गया है. यदि आप भी सिर्फ फीचर्स को देखकर इस नई एसयूवी को खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा ठहरिए, क्योंकि 2022 हुंडई टक्सन को ड्यूल फ्रंट एयरबैग कॉन्फ़िगरेशन के साथ लैटिन एनसीएपी (Latin NCAP) क्रैश टेस्ट में शून्य स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है.
गौरतलब है कि इस गाड़ी के पिछले जेनरेशन को भी लैटिन एनसीएपी (अमेरिकी और कैरिबियन देशों के लिए कारों की सेफ्टी रेटिंग चेक करने वाली संस्था) द्वारा क्रैश टेस्ट में जीरो सेफ्टी रेटिंग मिली थी. ऐसा तब हुआ है जबकि नई टकसन को यूरो एनसीएपी (Euro NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई थी.
बच्चों के लिए कम सुरक्षित है यह कार
इस टेस्टिंग में लैटिन NCAP द्वारा नई हुंडई टक्सन के दो वेरिएंट को शामिल किया गया था. इसमें इस कार के ड्यूल फ्रंट एयरबैग वाले वैरिएंट को जीरो-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई, जबकि 6-एयरबैग वाले वेरिएंट को थ्री-स्टार रेटिंग ही प्राप्त हो सकी. नई हुंडई टक्सन के डुअल एयरबैग वाले वैरिएंट को एडल्ट्स के लिए 20.09 प्वाइंट्स प्राप्त हुए, जो लगभग कुल अंकों का आधा ही है. वही चाइल्ड सेफ्टी के लिए यह एसयूवी सिर्फ 5.34 प्रतिशत स्कोर ही हासिल कर पाई.
बस इतनी ही सुरक्षित है यह कार
टेस्टिंग संस्था के अनुसार यह गाड़ी क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और पैसेंजर के घुटनों को मामूली सुरक्षा ही दे पाई, जबकि इनके पैरों के लिए अच्छी सुरक्षा देखने को मिली. इस एसयूवी में साइड इफेक्ट टेस्ट के रिजल्ट में पीठ, सिर, पेट और छाती के लिए अच्छी सुरक्षा देखी गई.
एसयूवी के 6 एयरबैग वैरिएंट में है थोड़ी ज्यादा सेफ्टी
लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में नई टकसन के 6 एयरबैग वैरिएंट ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए थ्री स्टार सेफ्टी रेटिंग अंक प्राप्त किया. इस वैरिएंट ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 81.61% जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 69.53% अंक हासिल किया.
यह भी पढ़ें :-