भारत में महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो के जल्द ही नए अवतार में लॉन्च होने की उम्मीद है. हाल ही में इसका एक कमर्शियल शूट हुआ है, जहां इसे देखा गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, नई स्कॉर्पियो का ग्रिल XUV700 की तरह हो सकता है. इसमें सनरूफ के साथ साथ टच स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और डुअल टोन डैशबोर्ड जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है. हालांकि, इनमें से कुछ फीचर्स सिर्फ टॉप वैरिएंट में ही दिए जा सकते हैं. 


कंपनी ने इंटीरियर को और आकर्षक बनाने को लेकर काफी काम किया है. कार के डैशबोर्ड पर बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है. कार में सिल्वर एक्सेंट वाले वर्टीकल ओरिएंटेड AC वेंट्स दिए जाएंगे. पिछले यात्रियों के लिए भी एसी वेंट्स मिलेंगे. क्लाइमेट कंट्रोल और अन्य फीचर्स के लिए सेंटर कंसोल पर कई बटने भी दी गई हैं. जिस मॉडल को देखा गया था, उसका केबिन लैदर से ढ़का दिखा था. नई स्कॉर्पियो के केबिन में ज्याद स्पेस मिले सकता है क्योंकि यह पहले मॉडल के साइज से थोड़ी बड़ी हो सकती है.


इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललाइट, एलॉय व्हील और रूफ रेल देखने को मिल सकती है. कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही ScorpioN और Scorpio Sting के नाम से ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इन दोनों नामों को नई स्कॉर्पियों को देने वाली है. रिपोर्ट्स खबरों के अनुसार, कंपनी अगले कुछ महीनों में ही कार को लॉन्च करने की योजना बना रही है. कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.


इसके इंजन की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि नई स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है. दोनों ही इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ हो सकते हैं. ऑल व्हील ड्राइव भी दिया जा सकता है. इंजन का पावर आउटपुट पहले से बेहतर हो सकता है, जो इसे और ज्यादा पावरफुल बनाएगा.


यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI