New Maruti Baleno: मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) इस साल कई नई कारें लॉन्च कर सकती है. इनमें नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो भी शामिल होगी. नए मॉडल की बलेनो को लेकर उम्मीद है कि यह कार फरवरी में लॉन्च की जा सकती है. ऐसे में अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 2022 मारुति सुजुकी बलेनो को 10 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022 बलेनो की बुकिंग 1 फरवरी से शुरू हो जाएगा. इसे नेक्सा डीलरशिप से ऑनलाइन भी बुक किया जा सकेगा. 


मारुति सुजुकी नई जेनरेशन की बलेनो का बाहरी डिज़ाइन पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुका है. निर्माता ने एक्सटीरियर को पूरी तरह से नया रूप दिया है और इंटीरियर में भी कुछ अपडेट हैं. इसमें फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, फ्रंट और रियर बम्पर, और टेललाइट्स को अपडेट किया जा सकता है. मौजूदा मॉडल की तुलना में नई कार को ज्यादा स्पोर्टी बनाया जा सकता है. मौजूदा मॉडल नेक्सा ब्लू, मैटेलिक प्रीमियम सिल्वर, मैग्मा ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट और पर्ल फीनिक्स रेड कलर ऑप्शन्स मिलते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि नई नई बलेनो कुछ अन्य कलर ऑप्शन्स के साथ पेश की जा सकती है.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


हालांकि, मैकेनिकल रूप से बलेनो में किसी बड़े अपडेट की उम्मीद नहीं कर रहे हैं.  नई बलेनो मौजूदा मॉडल के समान इंजन विकल्पों में ही आ सकती है. इसके साथ ही बलेनो का हाइब्रिड वर्जन भी आ सकता है लेकिन अगर वह आएगा तो बाद में लॉन्च किया जाएगा. मौजूदा बलेनो में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6,000 आरपीएम पर 82 एचपी मैक्सिमम पावर और 4,200 आरपीएम पर 113 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी का ऑप्शन मिलता है.


कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर मौजूदा समय में मारुति बलेनो का मुकाबला Hyundai i20 (ह्यूंदे i20), Toyota Glanza (टोयोटा ग्लैंजा), Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज) जैसी कारों से है.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


बता दें कि वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने इसी महीने (जनवरी 2022) अपनी सेलेरियो गाड़ी का एस-सीएनजी संस्करण बाजार में उतारा है. इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये है. 


कंपनी ने इसके लेकर बताया है कि एस-सीएनजी प्रौद्योगिकी वाली नई सेलेरियो में के-श्रृंखला का 1.0 लीटर का इंजन लगा है. कंपनी का दावा है कि यह वाहन एक किलो सीएनजी में 35.60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI