मारुति सुजुकी अगले महीने अपनी बहुप्रतीक्षित नेक्स्ट जनरेशन ब्रेजा लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसके नाम से "विटारा" हटाकर केवल ब्रेजा रख सकती है क्योंकि आम तौर पर लोग इसे ब्रेजा के नाम से ही जानते हैं और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा नाम लंबा भी है. इसलिए अब इसका नाम मारुति सुजुकी ब्रेजा हो सकता है. ऐसे में चलिए, जानते हैं कि इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के नए वर्जन में क्या-क्या फीचर्स और डिजाइन अपडेट मिल सकते हैं.


नई ब्रेजा मिलने वाले संभावित अपडेट्स



  1. न्यू ग्रिल

  2. न्यू ट्विन-पॉड हैडलैंप्स

  3. अपडेटेड बंपर्स

  4. न्यू फोगलैंप्स

  5. न्यू फॉक्स स्किड प्लेट 

  6. न्यूली डिजाइंड अलॉय व्हील्स

  7. न्यू टेल लैंप्स

  8. इलेक्ट्रिक सनरूफ

  9. 360 डिग्री कैमरा

  10. वायरलेस फोन चार्जिंग

  11. न्यू फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग

  12. न्यू इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  13. 9.0–इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

  14. वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले 

  15. हेड-अप डिसप्ले

  16. कनेक्टेड कार फीचर्स

  17. 6 एयरबैग्स

  18. हिल होल्ड एसिस्ट

  19. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम 

  20. सिस्टम स्ट्रॉन्गर बॉडीशेल

  21. नो स्मार्ट हाइब्रिड टेक

  22. सीएनजी किट

  23. न्यू ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

  24. पेडलशिफ्टर्स

  25. कुछ अन्य बदलाव भी संभव हैं.


इंजन
नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में 1.5L K15C नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिल सकता है, जो 103bhp पावर और 137Nm टार्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है. बात दें कि पहले इसमें 4-स्पीड टार्क कनवर्टर गियरबॉक्स आता था. यह पैडलशिफ्टर्स के साथ भी आ सकती है. कार में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैण्डर्ड के रूप में आता रहेगा. 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी अपनी SHVS माइल्ड हाइब्रिड तकनीक को छोड़ सकती है. नई पीढ़ी की ब्रेजा को सीएनजी संस्करण में भी लाया जा सकता है. हालांकि, इसे तुरंत नहीं बल्कि बाद में पेश किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI