मारुति सुजुकी एक्सएल6, एर्टिगा और किआ कैरेंस में कौन बेहतर? कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और माइलेज जानें
मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में फेसलिफ़्टेड XL6 को लॉन्च किया था. नई 2022 मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट की कीमत 11.29 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है.
मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में फेसलिफ़्टेड XL6 को लॉन्च किया था. नई 2022 मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट की कीमत 11.29 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है. यह प्रीमियम 6-सीटर एमपीवी सीधे तौर पर किआ कैरेंस और मारुति की ही एर्टिगा को टक्कर देती है. तो, चलिए, नई 2022 मारुति सुजुकी एक्सएल 6, एर्टिगा और किआ कैरेंस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और माइलेक का कंपैरिजन करते हैं.
इंजन स्पेसिफिकेशन्स (केवल पेट्रोल)
2022 मारुति सुजुकी एक्सएल 6 और एर्टिगा में एक ही इंजन मिलता है. ये दोनों अपडेटेड 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती हैं, जो 101 hp पावर और 136.8 Nm पीक टॉर्क विकसित करता है. इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ नया 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
दूसरी ओर, किआ कैरेंस में 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (113 hp पावर) और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (138 hp पावर) इंजन मिलता है. किआ कैरेंस में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीसीटी मिलता है. 7-स्पीड डीसीटी, टर्बो पेट्रोल इंजन में मिलता है.
माइलेज
2022 मारुति सुजुकी एक्सएल 6 का माइलेज 20.97 kmpl तक, मारुति सुजुकी एर्टिगा का माइलेज 20.51 kmpl तक और किआ कैरेंस का माइलेज 16.5 kmpl तक का हो सकता है. कंपनियों द्वारा ऐसा दावा किया गया है. गौरतलब है कि नई Ertiga को CNG पावरट्रेन के साथ भी पेश किया गया है, जबकि Carens में डीजल इंजन भी मिलता है, दोनों को इस तुलना में शामिल नहीं किया गया है.
कीमत
नई 2022 मारुति सुजुकी XL6 की कीमत 11.29 लाख रुपये से 14.55 लाख रुपये के बीच है, एर्टिगा फेसलिफ्ट की कीमत 8.35 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये के बीच है जबकि किआ कैरेंस की कीमत 9.59 लाख रुपये से 17.69 लाख रुपये के बीच है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल