मर्सिडीज-बेंज 10 मई को भारत में 2022 सी-क्लास रेंज लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने मौजूदा मर्सिडीज-बेंज कार मालिकों के लिए इसकी बुकिंग विंडो खोल रखी है. मर्सिडीज-बेंज ने 13 अप्रैल से मौजूदा मर्सिडीज कार मालिकों की बुकिंग लेनी शुरू कर दी थीं, जो एक्सक्लूसिवली 30 अप्रैल तक जारी रहेगी. इसके बाद 1 मई से सभी के लिए कार की बुकिंग शुरू की जाएगी. नई मर्सिडीज सी-क्लास का बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये हैं.


मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास रेंज को कंपनी के सेडान पोर्टफोलियो की पॉपुलर कार ई-क्लास की तहत तैयार किया गया है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा, “सी-क्लास हमारे पोर्टफोलियो का महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है और हमारी लक्जरी सेडान पेशकश को और मजबूती देगी." नई सी-क्लास डिजाइन, कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी के मामले में नई एस-क्लास के आसपास है.


मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास को तीन वेरिएंट्स C200, C220d और टॉप-एंड C300d में लॉन्च किया जाना है. 5वीं जनरेशन की सी-क्लास में कई एडवांस फीचर्स और कम्फर्ट हाइलाइट्स मिलेंगी. कार के रोड प्रेजेंस को बढ़ाने के लिए इसकी डायमेंशन्स में काफी बदलाव किया गया है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है.


कार में एक बड़ी होरिजोंटल ओरिएंटेड मेन डिस्प्ले स्क्रीन और नए सिरे से पूरी तरह तैयार किया गया डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा. इसके साथ ही, नई डिजाइन की गई वेंटीलेशन सीट्स भी मिलेंगी. बाहर की तरफ, स्लीक हेड लाइट यूनिट और एक नया अलॉय डिज़ाइन भी मिल सकता है. बता दें कि मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास को BMW 3-Series से भारी प्रतिस्पर्धा झेलनी पड़ी है.


नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास के C200 वेरिएंट में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 197 hp पावर देने में सक्षम हो सकता है. वहीं, C300d वेरिएंट में 2.0-लीटर डीजल इंजन हो सकता है, जिसके 245 hp मैक्सिमम पावर जनरेट करने की उम्मीद है. इनके अलावा C220d वेरिएंट में भी 2.0-लीटर इंजन हो सकता है लेकिन इसकी पावर जनरेट करने की क्षमता भी बाकियों की तरह अलग होगी.


यह भी पढ़ें: नॉर्मल कारों से कैसे अलग होती हैं हाइब्रिड कारें? क्या हैं फायदे और नुकसान? जानें


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI