Nissan Magnite: 6 लाख से भी कम कीमत में मिलती है देश की सबसे सस्ती एसयूवी, देखें क्या है इसमें खास
Car Under 6 Lakh : भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट के मुकाबले में रेनो काइगर मौजूद है. दोनों की कीमतों में कुछ खास अंतर नहीं है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 10.62 लाख रुपये के मध्य है.
5 Best things about Nissan Magnite: अगर आप भी खरीदना चाहते हैं एक एसयूवी और आपका बजट है कम तो भारतीय बाजार में सस्ती एसयूवी के कई विकल्प उपलब्ध हैं. इनमें भी सबसे सस्ती एसयूवी निसान (Nissan) की मैग्नाइट (Magnite) है. आज हम आपको बताने जा रहे इस सबसे सस्ती एसयूवी के बारे में 5 बड़ी बातें जिससे आपको इस कार को खरीदने के बारे में अपना निर्णय लेने में आसानी होगी, तो चलिए देखते हैं क्या है इस कार में खास.
निसान मैग्नाइट इंजन
निसान मैग्नाइट में पहला 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल जो कि 72 PS की मैक्सिमम पॉवर और 96 Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है, और दूसरा 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 100 PS की मैक्सिमम पॉवर और 160 Nm का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी का विकल्प मिलता है.
निसान मैग्नाइट फीचर्स
इस सस्ती एसयूवी में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो कि वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें रियर वेंट्स, एयर प्यूरीफायर, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और जेबीएल स्पीकर जैसे फीचर्स भी दिया गया है.
निसान मैग्नाइट एक्सटीरियर डिजाइन
एक्सटीरियर की बात करें तो कार में बॉटम एलईडी फॉग लैंप के साथ एल शेप्ड एलईडी डीआरएल और 16-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें पडल लैंप और 360 डिग्री कैमरा का फीचर भी मिलता है.
निसान मैग्नाइट कीमत
इस कार के शुरुआती वेरिएंट 6 लाख रुपये से कम में मिलता है. लेकिन इसका टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से भी ऊपर है. इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 5.97 लाख रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 10.79 लाख रुपये में मिलता है.
निसान मैग्नाइट का मुकाबला
भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट के मुकाबले में रेनो काइगर मौजूद है. दोनों की कीमतों में कुछ खास अंतर नहीं है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 10.62 लाख रुपये के मध्य है. इसमें, एक 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 72 PS की पॉवर और 96 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है और दूसरा 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो कि 100PS की पॉवर और 160Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. यह 5-स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और सीवीटी के विकल्प में आता है.
यह भी पढ़ें :-