Top 5 Features of Safe Driving: दिन प्रतिदिन कार कंपनियां गाड़ियों में नई-नई टेक्नोलॉजी के फीचर्स को जोड़ती जा रही है. सुरक्षित और आरामदायक ड्राइविंग बनाने के उद्देश्य से ऐसी तकनीकों को विकसित करने का काम किया जा रहा है. चाहे वो कार का सॉफ्टवेयर आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाना हो या बिना चाभी के लेस एंट्री हो, सभी आपकी ड्राइविंग को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने का काम करते हैं. तो चलिए जानते हैं कार की ऐसी टॉप 5 तकनीकों के बारे में जो बनाया गया है आपकी सुरक्षा के लिए,
बायोमेट्रिक एक्सेस (Biometric Access)
स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसी चीजों में तो आप सभी ने बायोमेट्रिक एक्सेस का फीचर देखा होगा. लेकिन अब कारों में भी इसको देखा जाने लगा है. कार का डोर हो या इग्निशन, एक्सेस करने के लिए इसका उपयोग किया जाने लगा है. ये फीचर आपकी कार को एक नए तरह की सुरक्षा देता है.
ड्राइवर ओवरराइडिंग (Driver Overriding)
जब कार का सॉफ्टवेयर, ड्राइवर के इंस्ट्रक्शंस के अनुसार ठीक से काम नहीं करता तो कार में यह फीचर काम आता है, यह फीचर ड्राइवर को समय रहते सचेत करता है जिससे होने वाली किसी दुघर्टना से बचा जा सके.
सेल्फ ड्राइविंग कार (Self Driving Car)
सेल्फ ड्राइविंग कार के बारे में कुछ समय पहले टेस्ला की कार चर्चा का विषय बनी थी. ये एक स्पेशल रेंज कार है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मोबाइल लीजेंड्स की टेक्नोलॉजी का परिणाम है. सेल्फ ड्राइविंग कार भविष्य में खूब देखने को मिलेंगी और इसमें पैसेंजर सेफ्टी का विशेष ख्याल रखा जाएगा.
रिमोट शटडाउन (Remote Shutdown)
इस फीचर की मदद जब भी आपकी कार की चोरी होने की संभावना होगी, उस स्थति में आप गाड़ी के इंजन को पूरी तरह से बंद करके चोरी होने से रोक सकेंगे. यह आधुनिक फीचर आपके कार की सुरक्षा को बढ़ा देता है.
हेल्थ मॉनिटरिंग (Health Monitoring)
यह एक ऐसा फीचर है जिसमें कार के सीट बेल्ट और स्टीयरिंग व्हील में सेंसर लगे होते हैं, जो आपके सुरक्षित ड्राइविंग के उचित व्यवहार की निगरानी करते हैं. यदि ड्राइविंग के समय आपने सीट बेल्ट को ठीक से नहीं पहना है, तो ये सेंसर्स आपको अलर्ट करते हैं.
यह भी पढ़ें :-
Wagon R बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, दूसरी कारों से है बहुत आगे
Used Cars: इतनी सस्ती मिल रही है पुरानी कार कि कोई भी नहीं कर पाएगा इनकार, मात्र 65 हजार में घर लाइए Wagon R
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI