Five Door Mahindra Thar: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी मस्कुलर लुक के लिए युवाओं की पहली पसंद बन चुकी ऑफ रोडर कार महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के 5-डोर वेरिएंट वाले वर्जन को जल्द ही भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है. अभी पिछले दिनों ही इसे टेस्टिंग के दौरान मुंबई की सड़कों पर देखा गया था और अब एक बार फिर से इसको टेस्ट रन के दौरान स्पॉट किया गया है. इस आने वाली नई एसयूवी के लुक में इसके 3 डोर वाले वर्जन के लुक से काफ़ी समानता देखने को मिलती है. आइए जानते हैं क्या होगा इस नई एसयूवी में खास.   


ऐसा दिखा फ्रंट लुक


इस बार सामने से स्पॉट हुई इस एसयूवी को देखने से पता चलता है कि इसका लुक 3 डोर वाले वर्जन से काफी मिलता जुलता है. साथ ही इसमें स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, राउंड शेप हलोजन हेडलाइट्स और चंकी फ्रंट बम्पर भी देखने को मिला है. इसके पहिए भी पुरानी थार के ही जैसे फाइव स्पोक अलॉय शेप में हैं. इसके रियर प्रोफाइल की बात करें तो टेलगेट पर दिए गए स्पेयर व्हील और एलईडी टेललाइट्स भी इसके 3 डोर वर्जन की ही तरह दिखते हैं.  


5 डोर थार के फीचर्स


इस नई एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें रूफ-माउंटेड स्पीकर्स, एंटी-थेफ्ट अलार्म, पार्किंग सेंसर, 7-इंच का टचस्क्रीन, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टीपल एयरबैग्स के साथ चाइल्ड सेफ्टी के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.  


कैसा होगा इंजन


इस नई थार में भी 3 डोर वाले थार के समान 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो क्रमशः 150 बीएचपी की पावर और 300 Nm का टॉर्क और 130 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकते हैं. इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है. 


कब होगी लॉन्च?


इस 5 डोर महिंद्रा थार को कम्पनी अगले साल 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. यह नई एसयूवी Force Gurkha और Maruti Suzuki Jimny से मुकाबला करेगी. इस कार की संभावित कीमत 15 लाख रूपए के करीब हो सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming Toyota Car: टोयोटा लाने वाली है बड़ी खुशखबरी, नए अवतार में नजर आएगी Innova 


New Hyundai Venue: हुंडई कारों के दीवाने हो जाएं तैयार, 6 सितंबर को होगी Venue N-Line के कीमतों की घोषणा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI