Upcoming Cars August 2022: पिछले 2 साल से कोविड-19 के कारण अन्य उद्योगों सहित ऑटोमोबाइल उद्योग में भी सुस्ती देखने को मिली थी. लेकिन अब एक बार फिर से इसमें तेजी आ रही है. जिसे देखते हुए इस साल के शुरूआत से ही कई नई गाडियां लॉन्च हो चुकी हैं जबकि कई पुरानी गाड़ियों के फेसलिफ्ट वर्जन भी बाजार में उतारे गए. अभी और भी कई गाड़िया लॉन्च होने वाली हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे आगामी अगस्त माह में कौन सी 5 नई कारें लॉन्च होने वाली है, जिनमें से कुछ इस माह पेश हुईं हैं. आइए इन कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं.


New-gen Hyundai Tucson


Hyundai (हुंडई) अपनी एसयूवी टकसन (Tucson) का 4th जेनरेशन 4 अगस्त, 2022 को भारत में लॉन्च कर सकती है. यह 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आएगी, जिसमें लेवल-2 ADAS समेत कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.


Toyota Urban Cruiser Hyryder


16 अगस्त को टोयोटा (Toyota) अपनी नई मिड-साइज़ एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Urban Cruiser HyRyder) को लॉन्च कर सकती है. इसमें दोनों विकल्पों में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. यह कार माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के विकल्पों में उपलब्ध होगी.


Maruti Suzuki Grand Vitara


मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को इसी अगस्त में लॉन्च कर सकती है. किया जा सकता है. इसे 20 जुलाई को पेश किया गया था. इसकी लगभग सभी खूबियां अर्बन क्रूजर हाइराइडर वाली ही होंगी. फिलहाल इसके लॉन्च के निश्चित तारीख की जानकारी नहीं कंपनी ने दी है.


New-gen Maruti Suzuki Alto


18 अगस्त को मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी पापुलर कार ऑल्टो की नई पीढ़ी को लॉन्च कर सकती है. यह कार दो इंजन के ऑप्शन में आ सकती है. साथ ही बहुत सारे डिजाइज और फीचर अपडेट भी मिलेंगे.


Mercedes-AMG EQS 53


मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) 24 अगस्त, 2022 को अपनी हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ कार को लॉन्च कर सकती है. इसमें 107.8 kWh बैटरी पैक के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा.


यह भी पढ़ें :-


Royal Enfield: कंपनी की नई बाइक Shotgun 650 हुई स्पॉट, मिल सकता है बॉबर वेरिएंट भी


Volvo XC40 Recharge और Kia EV6 में से कौन सी एसयूवी है बेहतर, जानें कीमत, रेंज और फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI