(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Upcoming Cars in India: बाजार में जल्द आने वाली हैं ये 5 जबरदस्त नई SUV, बस थोड़ा सा और इंतजार
Hyundai की बेहद पॉपुलर SUV क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है. यह कार पिछले वर्जन की तरह ही तीन इंजन विकल्प के साथ आएगी.
Upcoming SUVs in India 2022: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पिछले कुछ सालों से SUV सेगमेंट की कारों की तरफ लोगों का ध्यान अधिक आकर्षित हुआ है, जिस कारण इन कारों की बिक्री में बहुत तेजी देखने को मिली है. मार्केट के इसी एसयूवी ट्रेंड को देखते हुए सभी कार निर्माता कंपनियां भी इसी सेगमेंट पर अपना फोकस कर रही हैं. इसी ट्रेंड के तहत आगामी अगले कुछ महीनों में कई कंपनियां बाजार में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने जा रहीं हैं.
अगर आप भी जल्द ही खरीदने वाले हैं एक एसयूवी, लेकिन नहीं समझ पा रहे हैं कि किसे चुनें तो पहले देखें इन 5 कारों की लिस्ट.
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift)
Kia ने भारतीय बाजार में अपना पहला मॉडल किआ सेल्टोस (Kia Seltos) कार के रुप में ही उतारा था. अब किआ जल्द ही अपनी सेल्टोस का नया अपडेटेड वर्जन किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) को पेश करने जा रही है. हालांकि इस कार में पिछले वर्जन से कुछ बड़े बदलाव दिखने की उम्मीद नहीं की जा रही है, लेकिन इसे नया लुक देने के लिए बाहरी तौर पर कुछ बदलाव किए जाने संभव हैं. इसके अलावा इस कार के केबिन और इंटीरियर में भी कुछ थोड़े बहुत बदलाव देखे जा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पावरट्रेन ऑप्शन में भी अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि नए सेल्टोस फेसलिफ्ट में ADAS जैसा आधुनिक फीचर अपडेट मिल सकता है.
टोयोटा क्रूजर हाईराइडर (Urban Cruiser Hyryder)
कुछ समय पहले ही टोयोटा की मिड साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर को शोकेस किया गया था. यह कार इस सेगमेंट में पहली हाइब्रिड एसयूवी है जो हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन तायगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से बाजार में मुकाबला करने के लिए बनाई गई है. इस एसयूवी दो पावरट्रेन विकल्प के साथ आएगी.
मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara)
मारुति दोबारा देश में अपनी एसयूवी ग्रैंड विटारा को री-लॉन्च करने वाली है यह कार लगभग हर मामले में टायोटा के हाइराइडर के समान ही होगी. लेकिन इस नए वर्जन में कार में हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को भी मिलेगा. मारुति ग्रैंड विटारा में भी लगभग वही सभी फीचर्स दिए जाएंगे जो टोयोटा हाई राइडर में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसी महीने 20 जुलाई को ग्रैंड विटारा का शोकेस करने वाली है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो एडब्ल्यूडी (Mahindra Scorpio AWD)
अपनी एसयूवी के लिए मशहूर भारतीय कंपनी महिंद्रा ने अभी कुछ ही दिनों पहले स्कॉर्पियो एन को रिलीज किया है लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक इसकी कीमतों पर कुछ नहीं कहा गया है. महिंद्रा ने Scorpio N AWD वर्जन की कीमतों का खुलासा भी नहीं किया है. स्कॉर्पियो एन मजबूती के मामले में जबरदस्त है और साथ ही ग्राहकों को इसके पुराने वर्जन के मुकाबले बहुत सारे अपडेटेड फीचर्स भी मिलने वाले हैं. यह कार बाहर के साथ साथ अंदर से भी बेहद शानदार है.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift)
हुंडई की बेहद पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है. यह कार पिछले वर्जन की तरह ही तीन इंजन विकल्प के साथ आएगी. ऐसा अनुमान है कि इस गाड़ी में रिडिजाइन फ्रंट फेसिया और अपडेटेड केबिन जैसे बहुत से अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, इस कार में बहुत अधिक बदलाव किए जाने की उम्मीद नहीं है. क्रेटा फेसलिफ्ट में भी किआ की सेल्टोस फेसलिफ्ट की तरह ही ऊंचे वेरिएंट्स पर ADAS की खास टेक्नोलॉजी का अपडेट दिया जा सकता है.