Safest Car In India: ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे ज्यादा सुरक्षित 5 कारें, पढ़िए पूरी लिस्ट
India's Safest Car: आज हम आपको भारत में बिकने वाली 5 सबसे सुरक्षित कारों की जानकारी देने वाले हैं. इन कारों को ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) ने 5 स्टार रेटिंग दी है.
Car Safety Ratings: कार खरीदते वक्त लोगों के मन में उसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ-साथ सेफ्टी को लेकर भी कंसर्न रहता है. अगर आपके मन में भी कार की सेफ्टी (Safest Car) को लेकर चिंता है तो आज हम आपको भारत में बिकने वाली 5 सबसे सुरक्षित कारों की जानकारी देने वाले हैं. इन कारों को ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) ने 5 स्टार रेटिंग दी है. इसका मतलब होता है कि यह कार बहुत सुरक्षित है क्योंकि किसी भी कार को मैक्सिमम मिलने वाली रेटिंग 5 स्टार रेटिंग ही है.
Tata Nexon (Rating- 5/5)
टाटा नेक्सन, वैश्विक एनसीएपी से फुल 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली पहली मेड-इन-इंडिया कार थी. इसके बाद ही बाकियों को 5 स्टार रेटिंग मिली है. बता दें कि टाटा नेक्सन की कीमत 7.30 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-स्पेक डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल के लिए 13.35 लाख रुपये तक जाती हैं.
Tata Punch (Rating- 5/5)
टाटा पंच को ग्लोबल एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग दी है. टाटा पंच की कीमत 5.49 लाख से शुरू होकर 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.
Tata Altroz (Rating- 5/5)
भारत में निर्मित हैचबैक टाटा अल्ट्रोज़ को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. 5 स्टार रेटिंग वाली टाटा की कई कारों में से यह भी एक है. इसे एडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 17 में से 16.13 स्कोर मिला है. इसकी कीमत 5.90 लाख रुपये से शुरू होकर 9.65 लाख रुपये तक जाती है.
Mahindra XUV300 (Rating- 5/5)
महिंद्रा एक्सयूवी300 को ग्लोबल एनसीएपी ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 5 स्टार रेटिंग दी है जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार दिए गए हैं. इसकी कीमत 7,95,963 रुपये से शुरू होकर 11,82,706 रुपये तक जाती है. यह पुणे में एक्स शोरूम कीमत है.
Mahindra XUV700 (Rating- 5/5)
महिंद्रा की एक्सयूवी700 हाल ही में लॉन्च हुई है. इसे भी भारत की सबसे ज्यादा सुरक्षित कारों में से एक माना गया है. कार को XUV700 एकमात्र थ्री-रो एसयूवी है, जिसे पूरी 5-स्टार रेटिंग मिली है. SUV700 की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होकर 22.99 लाख रुपये तक जाती है.