Airbags Mandatory In Cars: भारतीय सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कारों में 6 एयरबैग को अनिवार्य करने की घोषणा की थी. कारों में एयरबैग्स से जुड़े इस नियम को 1 अक्टूबर, 2022 से लागू किया जाना था, लेकिन फिलहाल केंद्र सरकार ने इस तारीख को आगे बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार की तरफ से सूचना दी गई है कि कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य करने की तारीख को आगे बढ़ाकर 1 अक्टूबर 2023 किया जा रहा है. इसका मतलब है कि अब 1 अक्टूबर 2023 के बाद से सभी कारों में 6 एयरबैग दिए जाने अनिवार्य होंगे.


एयरबैग क्या होते हैं?


एयरबैग कार दुर्घटना के समय लगने वाले जोरदार झटके से यात्रियों की छाती, चेहरे और सिर को सुरक्षा देने का काम करते है. सरल भाषा में समझाया जाए तो एयरबैग डैशबोर्ड, स्टेयरिंग और शीशे के बीच ऐसी गद्देदार दीवार बना देते हैं, जिससे गंभीर चोट लगने का खतरा काफी कम हो जाता है.


6 एयरबैग की वजह से कारें हो जाएंगी महंगी


जून के महीने में मारुति के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा था कि 6 एयरबैग की वजह से सस्ती गाड़ियां भी महंगी हो जाएंगी. आर सी भार्गव ने कहा था कि छोटी कार में भी अगर 6 एयरबैग लगाए जाएंगे , तो उनकी कीमत 60 हजार रुपये तक बढ़ सकती है, लेकिन परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक एयरबैग पर आने वाले खर्च के बारे में अलग ही जानकारी दी है.


भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सदन में गाड़ियों में लगने वाले एयरबैग की कीमत सिर्फ 800 बताई. लेकिन कार निर्माता इस पर 15,000 रुपये क्यों ले रहे है? नितिन गडकरी के मुताबिक, एक एयर बैग की कीमत 800 रुपये है और 4 एयरबैग का खर्च 3200 रुपये होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ कुछ सेंसर और सपोर्टिंग एक्सेसरीज इंस्टॉल किए जाते हैं तो ऐसे में एयरबैग का खर्च 500 रुपये तक और बढ़ सकता है. इस हिसाब से एक एयरबैग लगाने का खर्च 1300 रुपये तक जा सकता है. मतलब ये कि 4 एयरबैग का खर्च 5200 रुपये होना चाहिए. 


बाहर से एयरबैग लगवाना


कार बनाने वाली सभी कंपनियां अपनी कारों में अच्छी तरह से टेस्टिंग करने के बाद ही एयरबैग देती है. सभी कारों के लिए अलग-अलग तरीके से एयरबैग बनाए जाते हैं इसके बाद कारों का क्रैश टेस्ट किया जाता है और उसमें सफल होने के बाद ही कार में एयरबैग फिट किए जाते हैं, लेकिन अगर आप बाहर से एयरबैग लगवा लेते हैं तो ऐसे में, क्रैश टेस्ट की सुविधा नहीं मिलती है. अब बिना क्रैश टेस्ट के इस बात की संभावना रहती है कि हो सकता है जरूरत के समय एयरबैग न खुले या बिना जरूरत के ही एयरबैग खुल जाए. ऐसे मामलों में बाहर से एयरबैग लगवाना सुरक्षित नहीं होता है.


इसके अलावा, अगर आप बाहर से एयरबैग लगवाते हैं तो आपको ज्यादा कीमत देनी पड़ सकती है. अब पैसे बचाने के लिए आप अपनी कार के स्टेयरिंग को हटाकर दूसरा एयरबैग वाला स्टेयरिंग लगवा सकते हैं. हालांकि ये ऑप्शन भी कुछ ही कारों में होता है. अब बाहर से एयरबैग लगवाना की लागत निकालें तो हो सकता है कि आपका एक नई कार के बराबर ही खर्चा हो जाए.


यह भी पढ़ें :-


6 Airbags Mandatory: 6 एयरबैग के बाद कितनी सुरक्षित हो जाएगी कार? पुरानी कारों पर मिल सकते हैं डिस्काउंट


Car Care Tips: गाड़ी का काला धुआं करा सकता है आपका भारी नुकसान, तुरंत करें ये काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI