CNG Cars: पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी  के कारण अब बहुत से लोग सीएनजी कारों को पसंद करने लगे हैं. क्योंकि सीएनजी की कीमत कम है और सीएनजी कारों में माइलेज भी अधिक मिलता है, इस कारण यह एक सस्ता विकल्प है. अगर आप भी एक सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी बड़ी कारों के बारे में जिसमें ज्यादा माइलेज के साथ साथ अधिक स्पेस भी मिलता है. 


मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी 


मारुति सुजुकी अर्टिगा के वीएक्सआई ट्रिम में सीएनजी का विकल्प मिलता है. इसमें एक 1462 सीसी का इंजन मिलता है, जो 5500आरपीएम पर 86.63बीएचपी की पॉवर और 4200आरपीएम पर 121.5एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 26.11 किमी/किग्रा का माइलेज मिलता है. यह कार 7 कलर ऑप्शंस में मौजूद है, जिसमें पर्ल मेटैलिक डिग्निटी ब्राउन, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मैग्मा ग्रे, पर्ल मैटेलिक आर्कटिक व्हाइट, ऑबर्न रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर और प्राइम ऑक्सफोर्ड ब्लू शामिल हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये है. इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लाइट्स और फ्रंट और रियर पावर विंडोज जैसे फीचर्स मिलते हैं.


 


मारुति सुजुकी एक्सएल 6 सीएनजी 


मारुति सुजुकी एक्सएल 6 के जेटा वेरिएंट में एक 1462cc का इंजन मिलता है, जो 6000आरपीएम पर 86.63बीएचपी की पॉवर और 4200आरपीएम पर 121.5एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 20.32 किमी/किग्रा का ARAI प्रमाणित माइलेज मिलता है. यह कार 6 कलर ऑप्शंस में मौजूद है, जिसमें आर्कटिक व्हाइट, नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, ऑपुलेंट रेड और ब्रेव खाकी विद ब्लैक रूफ शामिल है. इसमें अर्टिगा वाले सभी समान फीचर्स मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 12.51 लाख रुपये है.



यह भी पढ़ें :- Electric Vehicles: तेजी से बढ़ रही है इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग, फ्यूल की डिमांड में आएगी कमी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI