![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
ये हैं भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर एसयूवी, कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू
आप एक किफायती 7-सीट एसयूवी के लिए मार्केट में हैं, तो हमने भारत में वर्तमान में उपलब्ध टॉप 5 सबसे सस्ती एसयूवी की एक लिस्ट तैयार की है.
इंडियन मार्केट में 7-सीटर SUV स्पेस तेजी से बढ़ रहा है, कई निर्माता अब सस्ती थी-रो वाली कारों की पेशकश कर रहे हैं, विशेष रूप से हाई राइडिंग SUVs. यदि आप एक किफायती 7-सीट एसयूवी के लिए मार्केट में हैं, तो हमने भारत में वर्तमान में उपलब्ध टॉप 5 सबसे सस्ती एसयूवी की एक लिस्ट तैयार की है जो आपको फैसला लेने में मदद कर सकती है.
Mahindra Bolero: Mahindra Bolero सबसे सस्ती 7-सीटर SUV है जिसे आप वर्तमान में खरीद सकते हैं. महिंद्रा वर्कहॉर्स देश में घरेलू निर्माता का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रॉडक्ट बना हुआ है, और ग्रामीण क्षेत्रों और टियर 2/3 शहरों में बेहद पॉपुलर है. महिंद्रा वर्तमान में बोलेरो को तीन वेरिएंट्स, बी4, बी6, और बी6 (ओ) में पेश करती है, जिनकी कीमत क्रमशः 8.99 लाख रुपये, 9.79 लाख रुपये और 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Mahindra Bolero Neo: बोलेरो नियो बोलेरो का एक मॉर्डन ऑप्शन है, जिसका उद्देश्य नियमित बोलेरो की तुलना में प्रीमियम फीचर्स की एक सीरीज के साथ नेमप्लेट की पॉपुलरिटी को और बढ़ाना है. इसकी कीमत 8. 99 - 11.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. बोलेरो नियो को दूसरी रो के पीछे दो जंप सीटें मिलती हैं. इसे एकमात्र 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 100 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जो 5-स्पीड एमटी के साथ है.
Mahindra Scorpio: महिंद्रा भारत में न्यू जेन स्कॉर्पियो का टेस्ट कर रहा है, करंट जेनरेशन वर्जन सेल किया जा रहा है. इसकी कीमत वर्तमान में 13.18 लाख रुपये से 18.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. स्कॉर्पियो देश की तीसरी सबसे सस्ती सात-सीटर एसयूवी है.
Mahindra XUV 700: महिंद्रा की XUV700 5 और 7 सीटर वर्जन में आती है. इसमें 2.2 लीटर का एमहॉक डीजल इंजन और 2.0 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन ऑप्शन है. यह 6 स्पीड मेनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है. इसमें फीचर्स का अच्छा खासा पैक मिलता है. इसकी कीमत 13.18 लाख रुपये से लेकर 24.59 लाख रुपये तक एक्स शोरूम है.
MG Hector Plus: इस लिस्ट में हेक्टर प्लस एकमात्र नॉन-महिंद्रा कार है, जो वर्तमान में 6- और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन दोनों के साथ उपलब्ध है. MG Hector Plus में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 143 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है वहीं 2.0-लीटर डीजल यूनिट 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 7-सीट वेरिएंट में केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है, जबकि 6-सीट वेरिएंट में ऑप्शनल CVT ऑटो भी मिलता है. इसकी कीमत 16.14 लाख रुपये से लेकर 20.74 लाख रुपये के बीच एक्स शोरूम है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)