(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
7 seater: भारत में ये है सबसे सस्ती 7 सीटर CNG कार, चलाने का खर्च करीब 2 रुपये प्रति किलोमीटर
Maruti Suzuki Eartiga: इसमें लगा इंजन 6000 आरपीएम पर 68 kW की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. वहीं 4400 आरपीएम पर 122 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Budget Family Car: नई 7 सीटर कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट कम है इसके अलावा सोच रहे हैं कि उसको चलाने का खर्च भी ज्यादा आएगा. तो आपकी इस समस्या को हम कम कर देते हैं. आज हम आपको एक ऐसी MPV के बारे में बताने जा रहे हैं जो 7 सीटर और उसको चलाने का खर्च भी काफी कम है. इसके अलावा उसका मैंटेनेंस भी बहुत कम है.
सबसे पहले उस गाड़ी के फीचर्स की बात करते हैं. यह एक सीएनजी कार है. इसमें पावर के लिए 1462 सीसी का K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें लगा इंजन 6000 आरपीएम पर 68 kW की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. वहीं 4400 आरपीएम पर 122 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. सीएनजी वर्जन होने के कारण पेट्रोल के मुकाबले इसमें कम पावर और टॉर्क मिलता है. मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है.
यह भी पढ़ें: Color Changing Car: ड्राइवर के मूड के हिसाब से कैसे बदल जाता है इस कार का रंग, जानिए क्या लगा है बॉडी में
मारुति सुजुकी अर्टिगा की सीएनजी कार में बेहतर ड्राइव अुनभव के लिए इसके फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ टॉरशन बीम सस्पेंशन दिया गया है. मारुति अर्टिगा सीएनजी में फ्रंट की तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. अर्टिगा की सीएनजी कार में 60 लीटर की क्षमता वाला टैंक दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Tata Tiago और Tigor CNG लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत, मारुति और हुंडई की इन कारों से होगा मुकाबला
अर्टिगा की सीएनजी कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4395 मिलीमीटर, चौड़ाई 1735 मिलीमीटर और ऊंचाई 1690 मिलीमीटर है. इसमें 2740 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है. मारुति सुजुकी अर्टिगा की सीएनजी कार केवल एक वैरिएंट में आती है. इसके VXI वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत अब 9,66,500 रुपये की जगह 9,87,500 रुपये हो गई है. सीएनजी में ग्राहकों को इसपर 26.08 km/kg का माइलेज मिलता है. अगर सीएनजी की कीमत के हिसाब से देखें तो इसे चलाने का खर्च करीब 2 रुपये प्रति किलोमीटर आता है.
यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट SUV से मिलिए, यहां है कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी