Heavy Challan on Number Plate Change: चाहे आप दुनिया में कहीं भी रहें आपको वहां के नियम कानून का पालन करना ही पड़ेगा और मोटर वाहन और यातायात के नियमों का पालन करना तो अति आवश्यक होता है, अन्यथा आप के उपर कार्यवाही हो सकती है और आपको जुर्माने या जेल की सजा भी हो सकती है. इसी तरह ब्रिटेन में भी यातायात के कड़े नियम लागू हैं और उनका उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी होती है. यहां हम ब्रिटेन की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यहां एक व्यक्ति पर लगभग दो माह से भी कम समय में £1,800 यानि (1 लाख 73 हजार रुपये) का जुर्माना लगाया जा चुका है. आमिर इकबाल नाम का यह व्यक्ति अब बात से चिंतित है कि उसका अन्य चालान भी काटा जा सकता है.


आखिर क्या की थी गलती


पेशे से आर्किटेक्‍ट आमिर इकबाल ब्रिटेन में रहते हैं. उनके इतने सारे चालान इसीलिए काटे गए क्योंकि उन्होंने ब्रिटेन के नियमों के हिसाब से एक बड़ी गलती कर दी थी, जिससे उन्हें इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. वह एक Mercedes 2002 SLK चलाते हैं और उन्होंने अपनी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट दी थी, जिसका खामियाजा उन्हें 15 चालानों के साथ भुगतना पड़ा. बीते मई से ही उनकी कार पर इन चालानों का सिलसिला जारी है जिसे लेकर वह अपने पेरी बर्र स्थित घर से लॉन्‍गब्रिज में अपने ऑफिस जाते हैं.


आमिर ने क्या कहा?


'बर्मिंघम मेल' से बातचीत में आमिर ने बताया है कि वह अपने साथ ऐसा होने से बहुत ज्यादा परेशान हैं. हालांकि, इस मामले को लेकर उनके पास कोर्ट में अपील करने का विकल्प खुला है. बर्मिंघम सिटी काउंसिल ने इस मामले पर कुछ भी न कहते हुए कहा कि यदि किसी को लगता है कि उनका गलत चालान काटा गया है तो वह इसके खिलाफ अपील कर सकता है. आपको भी बता दें कि भारत में भी मोटर व्हीकल और नंबर प्लेट के लिए कई नियम हैं, इसीलिए भूलकर भी आप अपने वाहन के नंबर प्लेट से छोड़छाड़ की कोशिश न करें.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming Cars: खत्म हुआ इंतजार, अगस्त में लांच होने जा रही ये 5 शानदार कारें, देखें पूरी खबर


Lamborghini: कंपनी ने रग्ड प्रजेंस वाली Huracan Sterrato का जारी किया टीजर, मुश्किल रास्तों में भी आसान होगा सफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI