इतनी कम कीमत में लॉन्च हुआ Hyundai Alcazar का नया प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट, हटाए गए ये फीचर
Hyundai Alcazar Prestige 7 Seater : हुंडई अल्काजार के प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट के सात सीटर पेट्रोल MT मॉडल की कीमत 15.89 लाख रुपये रखी गई है, वहीं डीजल इंजन विकल्प की कीमत 16.30 लाख तय की गई है.
Hyundai Alcazar Prestige executive variant: जानी-मानी कार निर्माता कम्पनी हुंडई (Hyundai) ने पिछले साल ही बाजार में आई अपनी एसयूवी हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) का एक नये प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट को देश में लॉन्च कर दिया है. इस लॉन्च के साथ ही अब बाजार में इस एसयूवी के कुल 6 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. कम्पनी ने बताया है कि नया प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट इस एसयूवी का बेस वेरिएंट होगा. जिसकी कीमत पहले से उपलब्ध इसके बेस मॉडल करीब 55 हजार रुपए कम होगी. यह एसयूवी मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ही विकल्प के साथ आती है.
ये फीचर्स किए गए कम
कीमतों में कटौती करने के साथ ही नई हुंडई अल्काज़ार प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव में पहले के प्रेस्टीज वेरिएंट की तुलना में कुछ प्रीमियम फीचर्स को भी हटा दिया गया है. एसयूवी के नए वेरिएंट में वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफॉर्मेशन सिस्टम दिया गया है, जो कि पहले के वेरिएंट में 10.25- इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में दिया जाता था. साथ ही एक और बदलाव माइक में देखने को मिला है, जहां पहले इस एसयूवी में दो माइक देखने को मिलते थे वहीं इस नए वेरिएंट में सिर्फ एक माइक ही दिया गया है.
केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
नए अल्काजार में 18-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इंटीरियर की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार सीटें दीं गईं हैं. इसके साथ ही कार में एक 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और लेदरेट अपहोल्स्ट्री फीचर भी दिया गया है. हुंडई की अल्काजार 6 सीटर और 7 सीटर के विकल्प के साथ आती है.
दो अलग इंजन का मिलता है विकल्प
पावरट्रेन के मामले में अल्काजार का एक इंजन 1.5 लीटर की क्षमता वाला 4-सिलेंडर टर्बो डीजल मोटर है जो कि 115bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. तो वहीं इसका विकल्प सिग्नेचर (O) 7-सीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 159bhp की पावर और 192Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी फीचर शामिल गया है.
जानिए कितनी है नई कीमत
हुंडई अल्काजार के प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट के सात सीटर पेट्रोल MT मॉडल की कीमत 15.89 लाख रुपये रखी गई है, जबकि इसके डीजल इंजन वाले विकल्प की कीमत 16.30 लाख रुपये तय की गई है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में यह कार डीजल सात सीटर वाले विकल्प में 17.77 लाख रुपए की कीमत के साथ आती है.
यह भी पढ़ें :-