(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP Live Auto Awards 2022: हैचबैक से लेकर प्रीमियम तक, साल 2022 में इन कारों का रहा जलवा
ABP Live Auto Awards 2022: 'कार ऑफ द ईयर' अवॉर्ड के लिए संबंधित कैटेगरी की सभी कारों का जबर्दस्त टेस्ट हुआ. इसके बाद अलग-अलग कारें अवॉर्ड के लिए चुनीं गईं.
ABP Live Auto Awards 2022: देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया नेटवर्क ABP Live ने ABP Live Auto Awards 2022 का आयोजन किया. इसके तहत अलग-अलग श्रेणियों में बेस्ट कार और बाइक का चुनाव किया गया. कार और बाइक का चुनाव करते वक्त ऑटोमोटिव इनोवेशन और उनकी खूबियों का पूरा ध्यान रखा गया. इन कार और बाइक से ग्राहकों को भी एक अंदाजा लगेगा कि उनके लिए कौन सी कार सही रहेंगी. इस अवॉर्ड में कई कैटेगरी में कार और बाइक का चयन किया गया है, जिसमें एंट्री लेवल कार ऑफ द ईयर, हैचबैक ऑफ द ईयर, सेडान ऑफ द ईयर, फन कार, प्रीमियम एसयूवी ऑफ द ईयर आदि शामिल है.
किस कार को मिला कौनसा अवॉर्ड?
एंट्री लेवल कार ऑफ द ईयर- मारुति ऑल्टो K10
हैचबैक ऑफ द ईयर- सिट्रोएन C3 (Citroen C3)
सेडान ऑफ द ईयर- फॉक्सवगन विर्टस (VW Virtus)
फन कार ऑफ द ईयर- हुंडई वैन्यु N-लाइन (Hyundai Venue N-Line)
ऑफ रॉडर ऑफ द ईय़र- जीप मेरेडियन (Jeep Meridian)
प्रीमियम एसयूवी ऑफ द ईयर- हुंडई टूसों (Hyundai Tucson)
लग्जरी एसयूवी ऑफ द ईयर- जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee)
सब कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईय़र- मारुति ब्रीजा (Maruti Brezza)
एसयूवी ऑफ द ईयर- मारुति ग्रांड विटारा (Maruti Grand Vitara)
ईवी ऑफ द ईयर- मर्सिडीज बेंज EQS 580 4MATIC (Mercedes-Benz EQS 580 4MATIC)
परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर- फरारी 296 जीटीबी (Ferrari 296 GTB)
लग्जरी कार ऑफ द ईयर- लैंड रोवर रेंज रोवर (Land Rover Range Rover)
कार ऑफ द ईयर- हुंडई टूसों (Hyundai Tucson)
किस बाइक को मिला कौन सा अवॉर्ड?
प्रीमियम बाइक ऑफ द ईयर- सुजुकी कटाना (Suzuki Katana)
बाइक ऑफ द ईयर- बजाज पल्सर N160 (Bajaj Pulsar N160)
कैसे हुआ चुनाव?
ABP Live देश का प्रतिष्ठित और भरोसमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म है. हमने पिछले एक साल के दौरान बाजार में आने वाली उन कार और बाइक को चुना, जिन्होंने लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया. हमने अलग-अलग कैटेगरी में कारों का चुनाव किया जिससे उन ग्राहकों की मदद हो सके जो अपने लिए कार या बाइक खरीदना चाहते हैं.
प्रतियोगिता की शर्त क्या थी
उन्हीं कार और बाइक को चुना गया जो 2022 में लॉन्च हुईं. पहले से मौजूद जिन कारों के नए वेरिएंट मार्केट में आए, उनमें से कुछ को शामिल किया गया लेकिन इस शर्त पर कि जो बदलाव कार के मॉडल में हुए हैं वो लोगों के कितने काम के हैं, उसमें मैकेनिकल चेंज कितने हुए हैं. विदेश से इंपोर्ट होकर आने वाली कारों को भी प्रतियोगिता में शामिल किया गया.
चुनाव का तरीका क्या रहा?
ज्यूरी में जाने-माने ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट राज कपूर (वरिष्ठ ऑटो जर्नलिस्ट), सोमनाथ चटर्जी (ऑटो जर्नलिस्ट & Consultant with ABP Network) और जतिन छिब्बर (Automobile Journalist and Anchor/Producer - Auto Live) शामिल रहे. कुल 15 कैटेगरी में कारों का चुनाव किया गया और हर कैटेगरी में कारों का मूल्यांकन किया गया, उन्हीं शर्तों पर जिनका जिक्र खबर में ऊपर किया गया है.
'कार ऑफ द ईयर' अवॉर्ड के लिए संबंधित श्रेणी के सभी विजेताओं का ICAT- इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी में परीक्षण किया गया, जहां कारों को परखा गया. जजों की टीम ने माइलेज, फ्यूल इफिशिएंसी, राइड क्वालिटी जैसे कई मानकों पर कार टेस्ट करने के बाद उनका चुनाव किया. 'कार ऑफ द ईयर' उस कार को प्रदान किया गया जिसने सभी श्रेणियों में टॉप स्कोर हासिल किया.