ABP Live Auto Awards 2022: साल की इस लग्जरी कार को लग्जरी को किस तरह से देखा जाना चाहिए और कैसे यह आधुनिक दुनिया में फिट होने के लिए विकसित की गयी है. ये समझने के लिए गोल पोस्ट पर जाना बेहतर होगा. लग्जरी कारों की दुनिया में एक आदर्श बदलाव के साथ, नई पीढ़ी की ये रेंज रोवर कार ठीक यही दिखाती है. यहां एक एसयूवी है. जो लग्जरी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए, बेहतर सुविधाओं के मामले में अन्य लग्जरी कारों को पीछे छोड़ देती है. नई रेंज रोवर कार में चिकनी सतहों और साइड या पीछे कम लाइनों के साथ ऐसे डिज़ाइन का कम प्रयोग किया गया है, जो बहुत कठिन हो. रेंज रोवर क्लासिक के साइड प्रोफाइल को वैसा ही रखा गया है, लेकिन इसकी बेहतर डिज़ाइन को काफी शानदार और कई तरह से सरल बनाया गया है.


केबिन डिज़ाइन 


हालांकि, डिजाइन के साथ-साथ, इंटीरियर ने भी जजों को प्रभावित किया. इसमें सेंटर कंसोल के साथ एक कर्व्ड डिस्प्ले टचस्क्रीन मिलता है. जिसमें बहुत कम बटन देखने को मिलते हैं. आजकल कारों में तमाम फीचर्स दिए जाते हैं, जो बहुत ही कंफ्यूज करते हैं. इस मामले में रेंज रोवर काफी सरल है. वहीं क्लाइमेट कंट्रोल नॉब्स टचस्क्रीन के नीचे न होकर बाहर की तरफ निकले हुए हैं.


फीचर्स


इस रेंज रोवर में अनगिनत फीचर्स दिए गए हैं. लेकिन जब इसकी तुलना किसी और लक्जरी कार से करते हैं. तो इसके कुछ खास फीचर्स हैं, जो इसे बेहतर स्कोर करने में मदद करते हैं. जैसे हेडरेस्ट में शोर रद्द करने वाले स्पीकर लगे हुए हैं, जो बाहर की तरफ से आने वाले किसी भी तरह के शोर को दूर करने में सक्षम हैं. इसके अलावा इस लग्जरी कार में एक 35-स्पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्टम भी उपलब्ध है. इस कार में लगभग सब कुछ टच के माध्यम से ही कंट्रोल किया जा सकता है. जिसमें पीछे की सीट का एंटरटेनमेंट सिस्टम, रियर कंसोल और कप होल्डर भी शामिल है. इस लग्जरी कार के जरिये भारत में एक लंबे व्हीलबेस और शानदार स्पेस वाला वैरिएंट भी मिलता है. जिसमें आप एक निजी जेट की तरह स्ट्रेच आउट कर सकते हैं.


ड्राइविंग एक्सपीरियंस


सस्टेनेबिलिटी की जरुरत को ध्यान में रखते हुए, नई रेंज रोवर कार में टेक्सटाइल वूल के मिश्रण का प्रयोग किया गया है. जो चमड़े का विकल्प देने के साथ-साथ चमड़े को मुक्त बनाता है. इस कार का ड्राइविंग अनुभव इसके लग्जरीनेस को दिखता है. ये लग्जरी कार उन रास्तों पर भी शानदार अनुभव देती हैं, जहां लग्जरी सेडान कार लड़खड़ाने लग जाती है. हालांकि इस कार में हल्के हाइब्रिड पावरट्रेन की सुविधा भी दी जाती है, लेकिन रेंज रोवर जिस आसानी से जमीन को कवर करती है, वह इसे इस में विजेता बना देती है. संक्षेप में, रेंज रोवर एक ऐसी लग्जरी कार है, जिसे आप कहीं भी ले जा कर 'लक्जरी कार ऑफ द ईयर अवार्ड' जीत सकते हैं.



यह भी पढ़ें :- इस साल जमकर बिकी कारें, लगभग सभी कंपनियों की बिक्री में आई तेजी, सेल्स आंकड़े 38 लाख यूनिट्स के करीब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI