ABP Live Auto Awards 2022: हुंडई की ये कार बनी प्रीमियम एसयूवी ऑफ द ईयर
ABP Live Auto Awards: नई टक्सन अपने ऑल एक्सपीरियंस के साथ एक प्रीमियम अनुभव देती है. इसी कारण से यह इस सेगमेंट में हमारी विजेता है.
![ABP Live Auto Awards 2022: हुंडई की ये कार बनी प्रीमियम एसयूवी ऑफ द ईयर ABP Live Auto Awards 2022 Premium SUV of the year Hyundai Tucson ABP Live Auto Awards 2022: हुंडई की ये कार बनी प्रीमियम एसयूवी ऑफ द ईयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/5c29708ab156f209cbee80e93af88c4c1671522181472456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Live Auto Awards 2022: लगातार नए लॉन्च होते हुए मॉडल्स के बीच साल के 2022 प्रीमियम SUV का अवॉर्ड Hyundai की नई Tucson को मिलता है. पिछले एक साल में प्रीमियम SUV के सेगमेंट में कई नई कारें आई हैं. जिसमें 20-40 लाख रुपये की रेंज में काफी कंपटीशन देखने को मिला है.
हुंडई टक्सन का लुक
नई पीढ़ी की हुंडई टक्सन अपनी खासियतों, लुक्स और परफार्मेंस कड़ी प्रतिस्पर्धा से पार पाने में सफल रही है. इसका डिजाइन और लुक हुंडई कारों के लिए नए डिजाइन को दर्शाता है. इसका 'पैरामीट्रिक' ग्रिल एलईडी को छुपाता है जो हेडलैंप के नीचे होने के कारण एक प्रीमियम एसयूवी का लुक में नए टक्सन के प्रेजेंटेशन को बढ़ाता है. वहीं साइड प्रोफाइल में एक मस्कुलर स्टांस है लेकिन इसके पतले क्रोम लाइन से एक कूपे जैसे डिजाइन का संकेत मिलता है. पहले के टक्सन की तुलना में, नई पीढ़ी का मॉडल बहुत अधिक आकर्षक है और अन्य एसयूवी के स्टाइल से भी काफी अलग है.
हुंडई टक्सन का इंटिरियर
हमने इस बात पर पर भी ध्यान दिया कि देश में यह एक लंबे व्हीलबेस वर्जन के साथ आती है. जबकि इसका इंटीरियर भी उन कारकों में से एक है जिस कारण इसे यह अवार्ड मिला है. प्रीमियम SUV स्पेस में ऐसे बहुत से खरीदार हैं, जो एक बड़े अपग्रेड के साथ अधिक फीचर और कंफर्ट चाहते हैं. नई टक्सन में एयर वेंट्स के साथ एक प्रीमियम दिखने वाला केबिन और बड़े ग्लॉस टच पैनल के साथ एक क्लासी लुक मिलता है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है. डिजाइन के लिए और इसकी सिंपलीसिटी के लिए इसे महत्वपूर्ण अंक मिले हैं.
हुंडई टक्सन के फीचर्स
फीचर्स के बारे में, नई टक्सन अपने फीचर्स की लिस्ट सबसे आगे है. जिसमें ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ ऑल व्यू 360-डिग्री कैमरा, हीटेड और कूल्ड सीट्स, ड्राइव मोड, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और बहुत कुछ शामिल हैं. साथ ही इसमें ADAS भी दिया गया है, जिसमें रडार और अन्य फीचर्स के साथ काफी अधिक अन्य सुरक्षित फीचर्स दिए गए हैं.
हुंडई टक्सन इंजन
Tucson में ऑटोमैटिक के साथ डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजन स्टैण्डर्ड रूप से मिलते हैं, लेकिन डीजल वर्जन में AWD की सुविधा भी मिलती है जो इसे वास्तव में एक प्रीमियम SUV बनाते हैं. नई टक्सन अपने ऑल एक्सपीरियंस के साथ एक प्रीमियम अनुभव देती है. इसी कारण से यह इस सेगमेंट में हमारी विजेता है.
यह भी पढ़े :- बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती हैं ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)