एक्सप्लोरर
Advertisement
Road Side Safety Tips: ये छोटे से टिप्स, एक्सीडेंट के समय आपका बड़ा नुकसान होने से बचा सकते हैं
Insurance Claim Rules: समय ख़राब न करते हुए तुरंत अपने मोबाइल से फोटो और वीडियो क्लिक करें. ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस को ये सबूत दे सकें.
Road Side Safety Tips: अक्सरकर वाहन की दुर्घटना होने पर लोग आनन-फानन में सब कुछ भूल जाते हैं और उस वक्त ऐसा होना लाजमी भी है. सड़क हादसों की सख्या में दिनों-दिन बढ़ोत्तरी हो रही है. इसका कारण जनसंख्या और वाहनों की संख्या दोनों ही हैं. इसीलिए सड़क पर चलते वक्त हमेशा सतर्क रहना जरूरी है.
फिर भी किसी तरह की दुर्घटना हो जाये तो परेशान होने के बजाय सबसे पहले अपने आपको देखें कि चोट ज्यादा और गंभीर तो नहीं है. अगर स्थिति लगभग ठीक है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखते हुए ये स्टेप्स लेने चाहिए.
- कार बंद करें: ज्यादातर मामलों में गलती न होते हुए भी लोग तुरंत भागने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा करने के बजाय ये जानने कि कोशिश करें कि ऐसा हुआ क्यों. मौके से भागने के कारण हो सकता है कि बिना गलती के ही आप फंस जाएं.
- 112 नंबर डायल करें: 100-112 नंबर पर कॉल करके सबसे पहले घटना की सूचना दें और अगर जरुरत हो तो सहायता भी मांग सकते हैं.
- पार्किंग लाइट जलाएं: एक्सीडेंट होते ही कार की पार्किंग लाइट्स ऑन कर दें ताकि पीछे से आने वाले वाहनों को आपकी यथास्थिति का पता चल जाये और कोई और घटना घटने से बच जाये.
- दूसरे वाहन की जानकारी लें: टकराने वाले दूसरे वाहन का रजिस्ट्रशन नंबर तुरंत नोट कर लें. साथ ही उसमें बैठे या वाहन चला रहे व्यक्ति की डिटेल्स भी मांगे जिससे बाद में जरूरत पड़ने पर ये डिटेल आप पुलिस को दे सकें.
- अपने मोबाइल के कैमरे का यूज करें: समय ख़राब न करते हुए तुरंत अपने मोबाइल से फोटो और वीडियो क्लिक करें. ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस को ये सबूत दे सकें.
- इंश्योरेंस कंपनी को दें जानकारी दें: ये भी सबसे जरूरी काम है. इसलिए मौका मिलते ही इंश्योरेंस कंपनी को भी तुरंत खबर करें और जरूरत पड़ने पर आपके पास मौजूद जानकारी मांगे जानें पर उन्हें दें.
यह भी पढ़ें:-
GT Force Electric Scooters: लॉन्च हो गए इतने सस्ते दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां पढ़ते ही खरीदने का बना लेंगे मन
World’s Highest Selling Cars: इन कारों का दुनिया में है जलवा, बिक्री में रहतीं हैं नंबर वन
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion