Advantages of Air Purifier in Cars: आज के समय ज्यादातर लोगों का अधिकतर समय यहां से वहां सफर करते समय निकलता है, जिसमें काफी लोगों के सफर का जरिया कार भी होती है. बावजूद इसके ज्यादातर लोग केवल अपने घरों में एयर प्यूरीफायर यूज कर रहे हैं या यूज करने के लिए सोच रहे हैं. जबकि डेली रुटीन में उनका अच्छा खासा समय कार में गुजरता है. हालंकि घर में इसका यूज करना अपनी जगह सही है, लेकिन हम यहां केवल इस बात पर फोकस कर रहे हैं. कि कार के लिए ये यूजफुल है या नहीं.


हालांकि, अगर आप इसके कार में यूज करने पर इससे होने वाले फायदे के बारे में सोचें तो, आप सरप्राइज हो जायेंगे. इसलिए अगर आप इस कन्फ्यूजन में हैं कि, कार में इसका यूज करना चाहिए या नहीं. तो ये खबर आपके काम की है. इसे पढ़ने के बाद आप सही डिसीजन ले सकेंगे. साथ ही ये भी समझ सकेंगे कि, कार में इसे यूज करने की बातें केवल हवा-हवाई हैं या ये फीचर पैसा वसूल है.


कार में एयर प्यूरीफायर के फायदे-


हवा से प्रदूषित कणों को साफ करना


जब जब आप कार के शीशे नीचे करते हैं, बाहर की हवा में मौजूद दूषित कण हवा के साथ कार के केबिन में एंट्री कर जाते हैं. जिसके चलते आपको सांस संबंधी या एलर्जी जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अगर आप कार में HEPA फ़िल्टर वाले एयर प्यूरीफायर का यूज करते हैं, तो आपको ये कार के केबिन में आने वाले हवा के इन कणों की सफाई कर करता रहता है. इसके अलावा इसमें मौजूद कार्बन फिल्टर ऐसी हानिकारक गैसों से बचता है, जो कैंसर का कारण बन सकती हैं.


कॉर्बन डाइऑक्साइड लेवल बैलेंस करता है


जब भी आप कार के शीशे बंद करके कार ड्राइव करते हैं, तो केबिन में कॉर्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ने लगती है और हम अनकंफर्टेबल फील करने लगते हैं. जिसकी वजह से सांस लेने में तकलीफ, सिर में दर्द जैसी परेशानी होने लगती है. लेकिन हेपा फिल्टर से लैस एयर प्यूरीफायर फ्रेश एयर देकर इसे बैलेंस करने का काम करता है.


पैट की स्मैल दूर करता है


कई लोगों के पास पालतू जानवर होता है, लेकिन उसे कार में बार-बार ले जाने और कार में उसके वाल, डेड स्किन, फर आदि के चलते कार के केबिन में पेट की स्मैल आने लगती है. जोकि कई बार ज्यादा भी हो जाती है. जिसके चलते कार को ड्राइव करना मुश्किल होने लगता है. ऐसे में ये फिल्टर इससे निजात दिलाने का काम करता है.


केबिन में आने वाली स्मैल से निजात दिलाता है


कई आप जब अलग-अलग लोगों की कार में सवारी करते हैं, तब आपने महसूस किया होगा कि, किसी किसी कार के केबिन से अलग-अलग तरह की स्मैल आती है. जो कई बार काफी ज्यादा बेकार बेकार होती है. कभी कभी साथ में कोई ऐसा पैसेंजर भी होता है, जो स्मोकिंग आदि करता है. ऐसे में ये एयर फिल्टर हवा को साफ कर आपको राहत देने का काम करता है.


यह भी पढ़ें- Virat Kohli Luxury Car Collection: विराट कोहली का कार कलेक्शन नहीं देखा तो देख लीजिये...मजा आ जायेगा!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI