Advantages of Electric Cars: इलेक्ट्रिक कार खरीदने के हैं ये बड़े फायदे, होती है इतनी तगड़ी बचत
ईवी को खरीदने पर विभिन्न राज्यों में फेम-2 स्कीम के तहत सरकार ग्राहको को सब्सिडी भी देती है. इसलिए इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने से पहले आप एक बार सरकार की इन स्कीम्स के बारे में जरूर जानकारी कर लें.
Electric Cars: पूरी दुनिया अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर तेजी से बढ़ रही है लेकिन बहुत से लोगों के मन में इलेक्ट्रिक कारों को बारे में कई दुविधाएं होती हैं कि क्या उन्हें एक इलेक्ट्रिक वाहन लेना चाहिए या नहीं. अगर आप भी इसी कंफ्यूजन में हैं तो यहां जान लीजिए इलेक्ट्रिक कारों के तीन बड़े फायदों के बारे में.
कम खर्च में लंबी दूरी
इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने का सबसे बड़ा लाभ ये है कि इससे आप अपनी यात्रा के खर्च को बेहद कम कर सकते हैं. जहां एक पेट्रोल कार पर 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में 600 से 800 रुपये खर्च हो जाते हैं, वहीं एक इलेक्ट्रिक कार से इतनी दूरी तय करने में 100 रुपये से भी कम का खर्च पड़ेगा. इस तरह आप हर महीने फ्यूल खर्च पर कई हजार रुपये बचा सकते हैं.
बार बार पेट्रोल भरवाने से छुटकारा
इलेक्ट्रिक वाहनों का एक फायदा यह भी है कि इसको अपने घर में ही चार्ज कर सकते हैं. लेकिन फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों में ईंधन भरवाने के लिए आपको बार बार फ्यूल पम्प पर जाना पड़ता है. हालांकि लंबे सफर में ईवी को चार्ज करने लिए आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अभी देश में इन्हें चार्ज करने के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद नहीं है. लेकिन देश इस ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है.
मेंटेनेंस का खर्च भी है कम
इलेक्ट्रिक कारों को सर्विसिंग करवाने में भी बहुत कम खर्च होता है. क्योंकि इसमें इंजन की मेंटेनेंस, इंजन ऑयल जैसी चीजों का खर्च नही होता है. ये गाड़ियां इलेक्ट्रिक मोटर से चलती हैं जिसको खास मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती है. इस तरह इसके रखरखाव का खर्च भी बहुत कम हो जाता है.
सब्सिडी भी देती है सरकार
इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने पर विभिन्न राज्यों में फेम-2 स्कीम के तहत सरकार ग्राहको को सब्सिडी भी देती है. इसलिए इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने से पहले आप एक बार सरकार की इन स्कीम्स के बारे में जरूर जानकारी कर लें.
यह भी पढ़ें:-