Affordable 4×4 SUV Cars: भारतीय बाजार में एसयूवी कारों का चलन बढ़ने के बाद अब लोग 4WD या AWD SUVs को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, लेकिन अधिकतर ऐसे वाहनों की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है. फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और एमजी ग्लोस्टर जैसी कारों में यह फीचर उपलब्ध है, लेकिन इन सबकी कीमत भी 30 लाख रूपये से अधिक ही है. अगर आप चाहते हैं अपने लिए एक ऑफ रोडिंग कार यानि एक 4-व्हील ड्राइव एसयूवी और आपका बजट है थोड़ा कम तो हम आपके लेकर आए हैं कुछ ऐसी ही कारों की जानकारी जो आपके बजट में फिट बैठ सकती हैं, तो चलिए देखते हैं कौन सी हैं वो 4WD कारें. 


Mahindra Thar


यह स्वदेशी ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली देश की सबसे किफायती 4WD एसयूवी है. खासतौर से ऑफ रोडिंग के लिए बनाई गई इस एसयूवी एक्स शोरूम की कीमत 13.53 लाख रुपये से 16.03 लाख रुपये के मध्य है. यह दो इंजन विकल्प, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (150 बीएचपी) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (130 बीएचपी) में उपलब्ध है. इस फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाली एसयूवी में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प में आती है. 


Force Gurkha


Force Gurkha एनालॉग 4X4 के साथ आने वाली एक सक्षम ऑफ रोडिंग कार है. इस एसयूवी में एक 2.5-लीटर इंजन लगा है जो 90 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. यह भारत में उपलब्ध मैनुअल-लॉकिंग मैकेनिकल फ्रंट और रियर डिफरेंशियल फीचर के साथ आने वाली इकलौती कार है. इस कार का केवल एक ही वैरिएंट बाजार में उपलब्ध है. इसकी कार का प्राइस 14.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. 


2022 Mahindra Scorpio-N


नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन बाजार में आने से काफी पहले से लेकर अब तक चर्चा का विषय बनी हुई है. महिंद्रा ने अपनी इस एसयूवी को एक फीचर लोडेड एसयूवी के तौर पर तैयार किया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है, जबकि इसका सबसे सस्ता 4X4 वेरिएंट (स्कॉर्पियो-एन जेड 4 डीजल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) की एक्स शोरूम कीमत 16.44 लाख रुपये रखी गई है. जबकि इसका टॉप एंड वैरिएंट (Z8 L) की एक्स शोरूम 23.90 लाख रुपये रखी गई है.


यह भी पढ़ें :-


Mahindra Electric SUV: टाटा को टक्कर देने आ रही महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी, 6 सितंबर को होगी लॉन्च 


Benling India Electric Scooter: मार्केट में तहलका मचाने आ गया 75KM की स्पीड से चलने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, सबकी हो जाएगी छुट्टी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI