Automatic Cars Under 6 Lakh Rupees: ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों के चचलन में आने के बाद लोगों का इनके प्रति आकर्षण लगातार बढ़ रहा है क्योंकि इसमें भीड़भाड़ वाली सड़कों पर बार बार गियर ऑपरेट करने की दिक्कत नहीं होती है. हालांकि इनकी कीमतें भी मैनुअल कारों के मुकाबले अधिक होती है. लेकिन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी कुछ किफायती कारें बाजार में उपलब्ध हैं. अगर आप भी खरीदना चाहते हैं एक किफायती ऑटोमैटिक कार तो आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसी ही 3 कारों के बारे में, जो 6 लाख रुपए से कम कीमत में आती हैं.


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)


6 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में मारूति सुजुकी एस प्रेसो हैचबैक के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में दो शानदार वेरिएंट उपलब्ध हैं. जिसमें S-Presso VXi Opt AT का एक्स शोरूम मूल्य 5.65 लाख रुपये और S-Presso VXi Plus Opt AT की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है. इस कार में एक 998 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, जबकि दोनों ही वैरिएंट्स से 21.7 kmpl तक की माइलेज प्राप्त की जा सकती है. 


रेनो क्विड (Renault Kwid)


एक सस्ती ऑटोमैटिक कार की चाहत रखने वाले लोगों के लिए खरीदने वालों के लिए रेनो की एंट्री लेवल हैचबैक KWID 1.0 RXT AMT एक बढ़िया विकल्प हो सकती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये है, इस कार का एक और वैरिएंट रेनो क्विड Climber ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है, जिसका दाम 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. ये दोनों ही वैरिएंट्स 22.0 kmpl तक की माईलेज देने में सक्षम हैं. 


हुंडई सेंट्रो (Hyundai Santro)


हुंडई मोटर अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार सेंट्रो के Santro Sportz AMT वेरिएंट को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में पेश करती है, इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये है और यह 20.3 kmpl तक का माइलेज देती है.


यह भी पढ़ें :-


Old Cars Tips: कहीं पुरानी गाड़ी खरीदते समय न मिल जाए धोखा, जरूर करें इन डॉक्युमेंट्स की डिमांड 


Maruti Suzuki Swift CNG: मारूति की Swift CNG खरीदने का है प्लान, तो पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI