Best Mileage Cars: हर किसी की इच्छा होती है कि उसके पास भी एक कार हो लेकिन बजट कम होने के कारण बहुत सारे लोग महंगी कारें नहीं खरीद पाते हैं. यदि आप भी एक कार खरीदना चाहते हैं तो इस त्यौहार के मौसम की खुशी को दोगुना करने का समय आ गया है. क्योंकि बाजार में ऐसी कई कारें मौजूद हैं जिनकी कीमत काफी कम है और साथ ही साथ ये जबर्दस्त माइलेज भी देती हैं. आप इस त्योहार इनमें से किसी को अपने घर ला सकते हैं.


Maruti Suzuki Alto K10


इस कार में एक 998 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 67 PS की अधिकतम पावर और 89 Nm का टॉर्क आउटपुट देता है. यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ AGS के विकल्प में आती है. इसके कुल 6 वेरिएंट बाजार में मौजूद हैं. यह कार 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये के बीच है. 


Datsun Redi Go


इस कार में 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन के दो विकल्प मिलते हैं. 0.8 L वाला इंजन 54 PS की पावर और 72 Nm का टॉर्क और 1.0L वाला इंजन 68 PS की पावर और 91 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. यह कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. इसकी कीमत 3,97,800 रुपये से 4,95,600 रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. 


Maruti Suzuki Alto


मारूति की इस कार में एक 796 cc का इंजन मिलता है, जो 48 पीएस की पॉवर और 69 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. जिसकी शुरुआती कीमत 5.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. यह कार 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. 


Datsun Go


इस कार में एक 1.2 L के 3-सिलेंडर HR12 DE पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 68-77 PS की पॉवर और 104 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. यह कार 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 4,02,778 रुपये से 6,51,238 रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें:-


इस नवरात्र पर बाजार में एंट्री लेने वाली हैं ये शानदार कारें, जानिए क्या होगी खासियत


Safe Driving Technology: जल्द आ रही है नई तकनीक, अब नशे में गाड़ी चलाना होगा नामुमकिन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI