Electric Cars: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में तेजी से विस्तार देखने को मिल रहा है, जिसे देखते हुए कार कंपनियां नियमित रूप से भारत में नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स को पेश कर रही हैं. हालांकि ये कारें पारंपरिक ईंधन से चलने वाली कारों की तुलना में काफी महंगी होती हैं, इस कारण इन्हें खरीदना काफी लोगों के पहुंच के बाहर होती हैं. यदि आप भी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो हम आज आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जो बहुत किफायती कीमतों पर भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं. चलिए जानते कौन सी हैं वो सबसे किफायती कारें.


हुंडई कोना ईवी (Hyundai Kona EV)


हुंडई की इस कार में एक 39.2 kWh बैटरी पैक मिलता है. यह कार सिंगल चार्ज पर 452 किलोमीटर चल सकती है. यह कार को फास्ट चार्जर द्वारा 0- 80% तक सिर्फ एक घंटे में चार्ज किया जा सकता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 23.79 लाख रुपए है. 


टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV)


इस कार में एक 55 kW (74.7 PS) का मोटर है जिसे 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है. यह कार 306 किलोमीटर तक की रेंज देती है. यह 0- 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार केवल 5.7 सेकेंड में पकड़ सकती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपए है.


टाटा नेक्सन ईवी प्राइम (Tata Nexon EV Prime)


इस कार में एक 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है. इस कार से 312 किलोमीटर का रेंज प्राप्त किया जा सकता है. यह कार 10- 80 % तक फास्ट चार्जर की सहायता से मात्र 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. इस कार की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है. 


एमजी जेड एस ईवी (MG ZS EV)


एमजी की यह कार 419 किलोमीटर की रेंज देती है इसमें एक 44-kWh का एक लीथियम बैटरी पैक दिया जाता है. इसे 0- 80% तक फास्ट चार्जर मात्र 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 20.99 लाख रुपए है.


टाटा नेक्सन ईवी मैक्स (Tata Nexon EV Max)


इस कार में एक 40.5 kWh का एक लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है. इसमें टाटा नेक्सन प्राइम से थोड़े ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. यह कार सिंगल चार्ज में 437 किलोमीटर तक चल सकती है. इस एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 18.34 लाख रूपए है.


यह भी पढ़ें :-


Best Mileage CNG Cars: इन सीएनजी कारों की कीमत है कम, लेकिन इनके माइलेज में है बहुत दम, देखें पूरी लिस्ट 


Toyota Land Cruiser: न्यू जेनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर LC 300 एसयूवी पर है 3 साल की वेटिंग, भारत में शुरू हुई बुकिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI