Upcoming Jeep Cars: मेरिडियन के बाद जीप लॉन्च करेगी Grand Cherokee, ये रही लेटेस्ट जानकारी
जीप इंडिया मई 2022 के पहले सप्ताह से ही 3- रो वाली Meridian SUV की ऑफिशियल प्री-बुकिंग शुरू कर रही है.
जीप इंडिया मई 2022 के पहले सप्ताह से ही 3- रो वाली Meridian SUV की ऑफिशियल प्री-बुकिंग शुरू कर रही है. वहीं, इसकी डिलवरी जून में शुरू होने की संभावना है. बता दें कि नई जीप मेरिडियन को लॉन्च करने के बाद कंपनी भारतीय बाजार में स्थानीय रूप से असेंबल की गई ग्रैंड चेरोकी को उतारने की योजना बना रही है.
कंपनी ने नई ग्रैंड चेरोकी की टेस्टिंग शुरू कर दी है. नया मॉडल इस साल के अंत में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है. हालांकि, यह ग्लोबली पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें दो साइज- 5 सीटर और 3-रो एल मॉडल उपलब्ध हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि जीप भारतीय बाजार में 5-सीटर वैरिएंट को पेश करेगी.
फीचर्स
2022 Jeep Grand Cherokee 5-सीटर, Grand Chrokee L से लगभग 294mm छोटी होगी. हालांकि, Jeep ने मार्केट में बने रहने के लिए इसमें कुछ बदलाब किये हैं. इसमें एक्टिव ग्रिल-शटर, एयर कर्टन्स और री-स्टाइल्ड रियर पिलर शामिल हैं. इसके एयरोडायनामिक एफिशिएंसी में सुधार किया गया है.
नई ग्रैंड चेरोकी में बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट हो सकता है. एसयूवी में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है. एसयूवी में 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग सिस्टम, रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी देखने को मिल सकती है.
इंजन
नई 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी को सिंगल पेट्रोल इंजन विकल्प में पेश किया जा सकता है. कार में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन हो सकता है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है. यह एसयूवी भारत में मर्सिडीज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और लैंड रोवर डिस्कवरी को टक्कर देगी.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल