अगर आपके पास कोई पेट्रोल कार है और आप उसमें आफ्टरमार्केट सीएनजी किट लगवाना चाह रहे हैं तो जाहिर तौर पर आपको सीएनजी किट लगवाने के फायदों के बारे में पता होगा. इसीलिए, आज हम इस रिपोर्ट में आफ्टरमार्केट सीएनजी किट लगवाने के फायदों की बात नहीं करेंगे बल्कि हम आपको बताएंगे कि आफ्टरमार्केट सीएनजी किट कार में फिट करवाने के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं. चलिए, आपकी कार की कीमत से शुरुआत करते हैं.


घट जाती है कार की कीमत
जब आप आफ्टरमार्केट सीएनजी किट कार में लगवाते हैं तो आपकी कार की रीसेल वैल्यू कम हो जाती है. अब आप सोच रहे होंगे कि आपने तो काफी खर्चा करके कार में सीएनजी किट लगवाई है तो उसकी वैल्यू बढ़नी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता. जब आप कार को बेचने निकलेंगे तो आप पाएंगे कि उसकी वैल्यू कम हो गई है.


सुरक्षा का रहता है कंसर्न 
आफ्टरमार्केट सीएनजी किट लगवाने के बाद सेफ्टी का एक बड़ा कंसर्न रहता है क्योंकि यहां लोकल मैकेनिक आपकी कार में सीएनजी फ्यूल का सिस्टम सेट करते हैं जबकि कंपनी फिटेड सीएनजी कार में कंपनी के इंजीनियर इस काम को करते हैं. ऐसे में सेफ्टी कंसर्न एक बड़ा मुद्दा होता है.


इंजन वारंटी हो जाती है खत्म
जब आप किसी पेट्रोल कार में कंपनी के शोरूम के बाहर से सीएनजी किट लगवाते हैं तो कार कंपनी द्वारा दी जाने वाली इंजन वारंटी खत्म हो जाती है. उसके बाद कंपनी आपको इंजन की वारंटी नहीं देती है.


पिकअप पर पड़ सकता है असर
जब आप आफ्टरमार्केट सीएनजी किट कार में फिट कर आते हैं तो हो सकता है कि उसके फिटमेंट में कुछ कमी रह जाए. ऐसे में आपकी कार के पिकअप पर असर पड़ सकता है और ऐसा होने पर आप सोचेंगे कि आखिर आने बाहर से सीएनजी किट क्यों ही लगवा ली.


ऐसे में अब आपको एक बात तो लगने ही लगी होगी कि आपको अपनी नई कार में आफ्टरमार्केट सीएनजी किट लगवाने से बचना चाहिए. इसके अलावा, अगर आपको सीएनजी पर ही कार चलानी है तो आप कंपनी फिटेड सीएनजी किट वाली कार ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI