Mahindra Motors: महिंद्रा एन्ड महिंद्रा इस समय अच्छा मुनाफा कमा रही है. कंपनी के अगस्त महीने के आंकड़े इस बात को बता रहे हैं. अगस्त 2022 में महिंद्रा की कारों की बिक्री में 88% सालाना और 6% की मंथली बढ़त मिली है. इसका मतलब साफ़ है कि महिंद्रा की SUVs कार लोगों को पसंद आ रही हैं. अगस्त 2022 में महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी महिंद्रा बोलेरो रही. इसके साथ-साथ स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 700, एक्सयूवी 300 और थार की भी बिक्री जारी है, लेकिन महिंद्रा की एक एसयूवी महिंद्रा के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. कंपनी कि द्वारा दी गयी जानकारी कि अनुसार अप्रैल से इस कार की सेल नहीं हुई.


महिंद्रा KUV100 NXT कीमत:


महिंद्रा की ये कार चार वैरिएंट में उपलब्ध है. इनकी कीमत K2+ 6-सीटर NXT BS6 मॉडल 6.02 लाख रुपए (एक्स-शोरूम), K4+ 6-सीटर NXT BS6 मॉडल 6.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम), K6+ 6-सीटर NXT BS6 मॉडल 7.33 लाख रुपए और K8 6-सीटर NXT BS6 मॉडल 7.68 लाख रुपए का है. इस कार को 6 सिंगल और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ, इसे कुल 8 कलर विकल्पों में खरीदा जा सकता है.


72,000 से ज्यादा का डिस्काउंट:


महिंद्रा की कार ( KUV100 ) पर कंपनी ने 72,000 से ज्यादा का बड़ा डिस्काउंट भी ऑफर कर रखा है. इस ऑफर में कैश डिस्काउंट से लेकर, एक्सचेंज बोनस, एक्सेसरीज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है. कंपनी ने इस कार के K2 मॉडल पर 52,750 रुपए, K4+ मॉडल पर 58,750 रुपए, K6 और K8 मॉडल्स पर 72,750 रुपए का डिस्काउंट दे रखा है.


पिछले 12 महीने में सिर्फ 47 यूनिट बिकीं:


महिंद्रा KUV100 के पिछले 12 महीने (सितंबर से अगस्त) में केवल 47 यूनिट ही बिके. जिसमें से 42 कारों की बिक्री सितंबर 2021 में हुई थी. इसके बाद अक्टूबर 2021 जनवरी 2022 और फरवरी 2022 में केवल एक-एक और मार्च 2022 में 2 कारों की बिक्री हुई थी. जानकारी के अनुसार इसके बाद से अभी तक इस कार के एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई है. कंपनी ने इस कार का नया मॉडल KUV100 NXT बाजार में उतारा था.


फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस:


KUV100 NXT SUV में 1.2-L BS6 पेट्रोल इंजन है, जो 5,500 rpm पर 82 bhp और 3,500 rpm पर 115 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. साथ ही इस कार में आपको 35-लीटर फ्यूल टैंक मिलता है. कंपनी के अनुसार इस कार का माइलेज लगभग 18 kmpl का है. इसके साथ-साथ इस कार में LED DRLs के साथ डुअल-चेंबर हेडलैंप, क्रोम एक्सेंट के साथ फॉग लैंप, बॉडी-कलर्ड बंपर, इंटीग्रेटेड टर्न-सिग्नल इंडिकेटर्स के साथ बॉडी-कलर्ड ORVMs, 15-इंच अलॉय व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टिल्ट फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग-व्हील, ड्राइवर-सीट हाइट एडजस्टर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, सनग्लास होल्डर, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, रिमोट कीलेस एंट्री, पुडल लैंप, इलेक्ट्रिकली-फोल्डेबल ORVM जैसे एडवांस्ड फीचर्स मौजूद है. इसमें आपको 2 एअरबैग के साथ EBD - ABS, एंटी-थेफ्ट अलार्म स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ऑटोमैटिक हैजर्ड लैंप जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं.


यह भी पढ़ें:-


GT Force Electric Scooters: लॉन्च हो गए इतने सस्ते दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां पढ़ते ही खरीदने का बना लेंगे मन


Road Side Safety Tips: ये छोटे से टिप्स, एक्सीडेंट के समय आपका बड़ा नुकसान होने से बचा सकते हैं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI