Honda Cars 2022: जापानी कंपनी होंडा ने होंडा सिटी (Honda City ), होंडा सिटी फोर्थ जेनरेशन (Honda City 4th Generation), होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid), होंडा अमेज (Honda Amaze), होंडा जैज (Honda Jazz) और होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V) जैसी दमदार और फ्यूल एफिसिएंट कारें भारीतय बाजार में उतार कर लोगों के दिल पर राज़ कर रही है. होंडा ने लोगों की जेब का ध्यान रखते हुए एक तरफ होंडा सिटी जैसी कार बाजार में उतारी तो वहीँ दूसरी तरफ होंडा की बजट कार होंडा अमेज़ बाजार में लाकर होंडा की चाहत रखने वाले काम बजट के लोगों को निराश नहीं किया.


होंडा सिटी


होंडा सिटी (Honda City) जब से भारतीय बाजार में आयी है तब से अब तक अपनी डिमांड को बरकार रखे हुए है. होंडा सिटी पेट्रोल-डीज़ल और मैनुअल-ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में 11.57 लाख रुपये से लेकर 15.52 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है, साथ ही होंडा सिटी की चौथी पीढ़ी (Honda City 4th जनरेशन ) कार की कीमत 9.50 लाख रुपये से 10.00 लाख रुपये के बीच है. पेट्रोल इंजन पर यह कार 17.4 kmpl का माइलेज देती है वहीँ 19.89 लाख रुपये कीमत वाली होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid) कार 26.5 kmpl का माइलेज देती है.


होंडा अमेज


होंडा अमेज़ वो कार है जिसने 6.63 लाख से 11.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बजट वाले लोगों के घर तक अपनी पहुँच बनायीं. होंडा अमेज़ एक सिडान कार है. यह कार डीज़ल-पेट्रोल, मैनुअल-ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उपलब्ध है, यह कार 18.6 से 24.7 kmpl तक का माइलेज देती है.


होंडा जैज और होंडा डब्ल्यूआर-वी


होंडा जैज (Honda Jazz) होंडा सेगमेंट की हैचबैक कार है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.01 लाख से 10.32 लाख रुपये  है. यह कार 17.1 Kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है, वहीँ होंडा डब्ल्यूआर-वी एसयूवी कार है जिसका माइलेज 23.7 kmpl है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.11 लाख रुपये से लेकर 12.31 लाख रुपये है.


इसे भी पढ़ें-


Maruti Suzuki Sale 2022: दीवाली से पहले Wagon R और Baleno ने मचाया धमाल, मारुति सुजुकी कारों की बढ़ी मांग


Best Cars 2022: कार लेने का है प्लान? अगस्त में लांच हुई ये शानदार गाड़ियां जरूर देखें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI