Return of HM Ambassador Iconic Car: एंबेसडर (Ambassador) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. हालांकि समय के साथ यह आइकॉनिक कार (Iconic Car) सड़कों से गायब हो गई. इन दिनों सिर्फ  कोलकाता (Kolkata) में ही एंबेसडर टैक्सी (Taxi) के रूप में (बहुत कम संख्या में) इसे देखा जा सकता है. हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही एंबेसडर भारतीय सड़कों पर फिर से दिखने लगेगी, लेकिन एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक सेडान (Electric Sedan) के रूप में होगी. हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड (Hindustan Motors Ltd) ने एंबेसडर का नाम प्यूज़ो (Peugeot) को 80 करोड़ रुपये में बेचा था जिसमें ब्रांड (Brand) और अधिकार (Rights) शामिल थे. अब कहा जा रहा है कि दोनों सहयोग करेंगे और कार को एक नए अवतार में वापस लाएंगे.


संयुक्त उद्यम (Joint Venture) के परिणामस्वरूप इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) के साथ-साथ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Electric Two Wheelers) भी होंगे. इलेक्ट्रिक एंबेसडर चेन्नई में बनाई जा सकती है जहां कभी मित्सुबिशी कारें (Mitsubishi Cars) बनती थीं.


कैसी होगी नई एंबेसडर? 
नई एंबेसडर कार पूरी तरह से नई होगी और आधुनिक इंटीरियर के साथ एक अलग लुक देगी. यह इलेक्ट्रिक होगी और इसमें सिंगल मोटर/पर्याप्त आकार का बैटरी पैक हो सकता है. हालांकि इस समय ये सभी अटकलें हैं कि कार कैसी होगी. इस ब्रांड की फिर से एंट्री की खबर ही हलचल पैदा कर रही है, काफी हद तक इसके शानदार इतिहास के कारण. बता दें एक समय में, एचएम एंबेसडर का भारतीय ऑटो बाज़ार राज चलता था और मारुति और अन्य कारों के आने से पहले 70 प्रतिशत मार्केट पर इसका कब्जा था.


यहां बनी आखिरी एंबेसडर 
आज चीजें अलग हैं लेकिन एंबेसडर की वापसी उन कई लोगों के लिए अच्छी खबर होनी चाहिए, जिनकी इसके साथ यादें जुड़ी हुई हैं. नाम को एक उप-ब्रांड (Sub-Brand) के रूप में भी इस्तेमाल किया जाएगा और कई कारों को लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि इस नाम से सब परिचित हैं, इसलिए, कई कारों के लिए उपयोग किया जाएगा. आखिरी एंबेसडर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तरपारा प्लांट (Uttarpara Plant) में 2014 में बनी थी, हालांकि यह संभावना नहीं है कि उसी संयंत्र का फिर से उपयोग किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Elon Musk: भारत में टेस्ला कार की मैन्युफैक्चरिंग पर एलन मस्क का बड़ा बयान, बताया बनाएंगे या नहीं?


i4 Electric Sedan: BMW ने भारत में उतारी 590km की हाई रेंज और जबरदस्त लुक वाली लग्जरी कार, देखें Photos


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI