Mahindra Scorpio N: आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर जब यूजर ने स्कॉर्पियो एन के नाम में पूछा N का मतलब, तो मिला ये जवाब
Anand Mahindra: इस स्कॉर्पियो को पावर देने के लिए इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है. इसके अलावा इसमें 2.2 लीटर एमहॉक इंजन के साथ आ सकता है
Anand Mahindra Scorpio N: आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और वह लगातार लोगों से जुड़े रहते हैं. वह नई नई चीजें शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने नई स्कॉर्पियो का एक वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में स्कॉर्पियो एन को बंद पिंजरे में जानवर बताया है. उन्होंने लिखा है, The Beast. About to be uncaged… इसका मतलब है जानवर पिंजरे से बाहर निकलने के लिए तैयार है. उनके ट्वीट के बाद लोगों ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए. आदित्य नाम के यूजर ने कमेंट किया कि बधाई, एसयूवी का बाप लॉन्च करने के लिए.
आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर मनोज नाम के यूजर ने पूछा कि स्कॉर्पियो एन के नाम में एन का क्या मतलब है. तो इस पर फिरोज अहमद नाम के यूजर ने लिखा कि इसका मतलब New या Neo हो सकता है.
नए जमाने की स्कॉर्पियो-एन में कई ड्राइविंग मोड होंगे, जैसा कि हाल के दिनों में इसकी केबिन स्पाई इमेज से संकेत मिलता है. नए मोड को शामिल करने से नई कार के केबिन के अंदर मॉर्डन टच जुड़ जाएगा. उम्मीद है कि SUV 360-डिग्री कैमरा के साथ आएगी. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को मौजूदा मॉडल के साथ सेल किया जाएगा. जिसे स्कार्पियो क्लासिक के नाम से बेचा जाएगा.
इस स्कॉर्पियो को पावर देने के लिए इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है. इसके अलावा इसमें 2.2 लीटर एमहॉक इंजन के साथ आ सकता है जोकि 3,750rpm पर 130bhp की पावर और 1,600 से 2,800rpm के बीच 300Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के वीडियो के साथ किया ट्वीट, लिखा The Beast...
यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio N: कैसी है आने वाली नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और कितनी पावर के साथ क्या मिल सकते हैं फीचर्स, जानिए