महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) समूह के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. हमेशा सुर्खियों में रहने वाले चेयरमैन ने अब एक बार फिर से ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक सड़क दोनों तरफ से पेड़ों से घिरी हुई है. इस वीडियो में एक बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई जिसमें पेड़ों से ढकी हुई सड़क एक सुरंग जैसी प्रतीत हो रही है. 


महिंद्रा ने अपने शेयर किए गए इस वीडियो में नितिन गडकरी से, जो कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हैं, भारत में भी ऐसी पेड़ों से ढकी टनल बनाने का आग्रह किया है. उन्होंने इस सड़क को ‘ट्रनेल’ नाम दिया है. यह शब्द पेड़ों के लिए ट्री और सुरंग के लिए टनल से मिलकर बना है.






क्या अनुरोध किया आनंद महिंद्रा ने?


आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि उन्हें टनल पसंद है, लेकिन उनकी इच्छा ऐसे ट्रनेल से गुजरने की है. उन्होंने नितिन गडकरी को टैग करते हुए लिखा कि, “मुझे सुरंगें पसंद हैं, लेकिन सच कहूं, तो मैं इस तरह के ‘ट्रनेल’ से गुजरना पसंद करूंगा.” उन्होंने लिखा आपके द्वारा जो नई ग्रामीण सड़कें बनाई जा रही हैं उन सड़कों पर ऐसे ही पेड़ लगाए जाएं. 


अब तक 22 लाख से ज्यादा बार देखा वीडियो 


आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तक 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ट्विटर यूजर्स इस वीडियो पर अजब गजब रिप्लाई भी दे रहे हैं. एक व्यक्ति ने महिंद्रा को कोल्हापुर को कोंकण से जोड़ने वाले राधानगरी वन क्षेत्र आने का सुझाव दिया है. दूसरे यूजर ने लिखा है कि कश्मीर में कुछ सड़के दोनों तरफ देवधर के पेड़ों से ढकीं हैं, जिससे सड़कों पर ठंडक भी रहती है और साथ ही इन पेड़ों के बहुत सारे अन्य फायदे भी हैं.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming Baleno Cross: मारुति लाने जा रही है एक नई कार बलेनो क्रॉस, जानिए क्या कुछ होगा खास


Upcoming Cars: ऑटो एक्सपो 2023 की शान बढ़ाएंगी ये अपकमिंग कारें, देखें पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI