Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के वीडियो के साथ किया ट्वीट, लिखा The Beast...
इस तरह कंपनी की एसयूवी ब्रांडिंग प्राप्त करने के लिए महिंद्रा (XUV700 के बाद) लाइनअप में स्कॉर्पियो-एन दूसरा व्हीकल बन जाएगी.
Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 27 जून को लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने इसकी कुछ फोटोज के साथ इसका एक वीडियो भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया था. अब कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन के वीडियो के साथ एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है The Beast. About to be uncaged… यानी जानवर पिंजरे से बाहर निकलने के लिए तैयार है. आनंद महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन को जानवर बताया है.
बिल्कुल नई स्कॉर्पियो-एन को 4X4 के साथ जोड़ा जाएगा. हालांकि इसे एक ऑप्शनल के रूप में जोड़े जाने की संभावना है. इस फेक्ट को देखते हुए कि स्कॉर्पियो-एन एक ऑफ-रोड-फ्रेंडली व्हीकल के रूप में खड़ा होगा, इसका 4X4 ऑप्शनल काम आना चाहिए. इस तरह कंपनी की एसयूवी ब्रांडिंग प्राप्त करने के लिए महिंद्रा (XUV700 के बाद) लाइनअप में स्कॉर्पियो-एन दूसरा व्हीकल बन जाएगी.
महिंद्रा ने Z101 कोडनेम से इसे नए प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया है. जहां तक इंटीरियर का सवाल है, बिल्कुल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, एक कलर्ड सेंट्रल मिड के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, इनर ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर, एंड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलने की संभावना है.
नई स्कॉर्पियो-एन का सिल्हूट काफी हद तक महिंद्रा एक्सयूवी 700 जैसा दिखता है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के बाहरी हिस्से में ट्विन-पॉड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, नया महिंद्रा लोगो, बड़ा विंडो फ्रेम और बहुत कुछ होगा. इस SUV में 18-इंच के 10-स्पोक अलॉय व्हील्स होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Jeep ने टोयोटा फॉर्च्यूनर से सस्ते में लॉन्च की अपनी 7 सीटर डीजल एसयूवी, 4X4 का भी है ऑप्शन
यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio N: कैसी है आने वाली नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और कितनी पावर के साथ क्या मिल सकते हैं फीचर्स, जानिए