Anand Mahindra: भारत में अपनी दमदार एसयूवी कारों के लिए सबसे लोकप्रिय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अरबों की संपत्ति होने के बावजूद स्वयं अपनी कंपनी की ही साधारण गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन उन्होंने अपनी सुविधा के हिसाब से इन गाड़ियों को कस्टमाइज जरूर करवाया है. तो चलिए देखते हैं आनंद महिंद्रा कौन कौन सी गाड़ियों का करते हैं इस्तेमाल. 


महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)


यह 3-डोर वर्जन वाली बोलेरो इनवेडर कार है. शॉर्ट-व्हीलबेस के साथ आने वाली इस गाड़ी को कंपनी ने MUV जैसे स्पोर्टी लुक में लॉन्च किया  था. आनंद महिंद्रा अपने कुछ सालों पहले तक इसी गाड़ी का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब काफी समय से उन्हें इस गाड़ी में नहीं देखा गया है.


महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)


लंबे समय से आनंद महिंद्रा को एक स्कॉर्पियो का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है. यह एक पुराने वर्जन की गाड़ी है जिसकी बॉडी बहुत मजबूत है और यह 4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है. इस गाड़ी में आनंद बहुत बार सफर करते हुए देखे जाते हैं. 


महिंद्रा टीयूवी 300 (Mahindra TUV 300)


अपनी कंपनी की इस गाड़ी को आनंद महिंद्रा ने 2015 में अपने पर्सनल उपयोग के लिए खरीदा था. बॉक्सी डिज़ाइन में आने वाली महिंद्रा की इस गाड़ी में बेहद मजबूत बॉडी देखने को मिलती है. 


महिंद्रा अल्टुरस जी 4 (Mahindra Alturas G4)


अभी कुछ समय पहले ही आनंद महिंद्रा ने एक Alturas G4 SUV खरीदी है. यह गाड़ी महिंद्रा के पोर्टफोलियो की टॉप ऑफ द लाइन कार है. इस कार को खरीदने के बाद आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लोगों से अपनी नई गाड़ी का नाम रखने को कहा था.


यह भी पढ़ें:-


Cyrus Mistry: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का कार दुर्घटना में हुआ निधन, जानिए कितनी सुरक्षित थी ये कार


Honda Cars 2022: होंडा की कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान? तो इन जरुरी बातों का रखें ध्यान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI