दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एपल की ऑटो बाजार में कदम रखने की चर्चाएं काफी समय से चल रहीं हैं, लेकिन अब एपल की कार आना लगभग तय है. एपल के सीईओ के मुताबिक, कार सेल्फ ड्राइविंग होगी. इस कार को बनाने के लिए एपल ने दुनिया की बेहतरीन ऑटोमोबाइल कंपनियों से इंजीनियर्स की टीम तैयार की है.


एपल कार टेक्नोलॉजी


एपल की कार में जबरदस्त हार्डवेयर, टॉप नोज सॉफ्टवेयर और जबरदस्त सिक्योरिटी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है. साथ ही इस बात की भी संभावना है, कि एपल की कार आपकी डिवाइस से भी ऑपरेट की जा सकेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने कार बनाने के अपने इस प्रोजेक्ट को टाइटन नाम दिया है. इस कार में प्रयोग की जाने वाली चिप ताईवान निर्मित हो सकती है. क्योंकि कंपनी अपने अन्य प्रोडक्ट के लिए भी यहीं से चिप बनवाती है. 


आपके मूड के हिसाब से चलेगी एपल कार


जानकर इस बात की भी उम्मीद कर रहे हैं, कि ऑटो पायलट होने की वजह से ये कार पैसेंजर्स के मूड का खयाल रखते हुए चलेगी. जब आप तनाव में होंगे, तब कार के चलने के तरीका और अच्छे मूड में कार के चलने का तरीका अलग-अलग होगा. साथ ही ये भी संभव है, कि कार आपके शरीर की गतिविधियों को भी नोटिस करेगी.


एपल कार की टेस्टिंग


कंपनी ने अपनी इस ऑटो पायलट कार की टेस्टिंग के लिए सरकार से परमिशन भी ले ली है और अमेरिका में कई बार सडकों पर कई कारों पर टेस्टिंग डिवाइस जैसी मशीनों को देखा गया है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, एपल अपनी कार के लिए ऑटो पायलट सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग कर रहा है. एपल की कार की टैक्सी के लिए भी ये अटकलें लगायी जा रहीं हैं, कि इस कार को टैक्सी के रूप में बुक करने पर ये बिना ड्राइवर के ही आपके पास हाजिर हो सकती है.


पेटेंट करवाये गए फाइल


जानकारी के मुताबिक एपल ने कुछ ऐसे पेटेंट फाइल कराये हैं जो कार में प्रयोग किये जाने वाले हैं. जैसे पावर शेयरिंग (सड़क पर चलती कारों का एक दूसरी कार से पावर शेयरिंग विकल्प). वहीं एपल की कार में बाकी कारों की तरह स्टीयरिंग और पैडल्स होने की संभावना कम ही नजर आ रही है.


इस कार के दरवाजे मैनुअल बंद होने की वजय ऑटोमेटिक हो सकते है. उम्मीद ये भी है कि एपल में सामान्य कारों की तरह पहिये न होकर किसी और डिज़ाइन के हो सकते हैं. साथ ही फीचर के मामले में भी एपल कोई कसर नहीं छोड़ेगी.


इनसे कारों से होगी टक्कर


एपल का मुकाबला टेस्ला समेत ऑडी, ​बीएमडब्ल्यू, ​मर्सिडीज जैसे लगभग सभी ब्रांड के साथ होगी. इसलिए ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनियां भी चिंता में हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एलन मस्क से एपल की कार को लेकर सवाल किया गया. तब मस्क ने विश्वास के साथ कहा था कि एपल निश्चित ही इस पर काम कर रही है.


कीमत और लॉन्चिंग


जानकारी के मुताबिक एपल की कार की कीमत के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. एपल की इस कार की लॉन्चिंग 2024-2028 के बीच होने की संभावना है. 


यह भी पढ़ें : Toyota Innova Hycross vs Crysta: टोयोटा इनोवा ​हाईक्रॉस या क्रिस्टा, कौनसी MPV आपके लिए है बेहतर, देखें कंपेरिजन  


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI