Apple Car में मिल सकती है ऐसी यूनिक Sunroof, ये है खासियत
Apple Car Sunroof: कुछ समय बाद आपको मार्केट Apple कार देखने को मिलेगी. इस एप्पल कार में बहुत ही यूनिक सनरूफ देखने को मिल सकती है.
![Apple Car में मिल सकती है ऐसी यूनिक Sunroof, ये है खासियत Apple car may come with unique sunroof system know its specialty Apple Car में मिल सकती है ऐसी यूनिक Sunroof, ये है खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/dd34d51fa1eab90b8929d55860b57fd1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unique Sunroof In Apple Car: दुनिया की दुग्गज टेक कंपनी एप्पल अपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है. कुछ सालों में आपको सड़कों पर एप्पल की इलेक्ट्रिक कारें रफ्तार भरती हुई नजर आएंगी. एप्पल कार के लॉन्च की बातें तेज होने लगी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल कार में वैसे तो कई अनोखे फीचर नजर आने वाले हैं, लेकिन मार्केट में इसके नई तरह की सनरूफ टेक्नोलॉजी के बहुत चर्चे हैं, जिसे एप्पल ने पेटेंट कराया है. इस कार में चालक के पास ट्रांसपैरेंसी को कंट्रोल करने की कैपेसिटी होगी. सनरूफ ओपन किए बगैर कार में सनलाइट पहुंच सकेगी. एप्पल ने ओपेसिटी ग्लास के साथ एक सनरूफ का डिजाइन रखा है, जो डिफरेंट एंगल से और कंट्रोल के साथ ट्रांसपैरेंट हो सकेगा.
सनरूफ में मिलेंगे ये खास फीचर्स
हम ठंड के महीनों में धूप में बैठना पसंद करते हैं, लेकिन सर्द हवाओं से बचना चाहते हैं. ऐसे में यह सनरूफ बहुत काम आने वाला है. इस तरह की सनरूफ का इस्तेमाल तब किया जाएगा, जब कार में बैठकर आप धूप लेना चाहते हों. इस कार में गर्मी के मौसम के लिए भी खास फीचर है. इसमें सनरूफ के जस्ट अपोजिट साइड में विंडो दी जाएगी, जिसके साथ सनरूफ खुलेगा. यह खुला हुआ सनरूफ कार चालक को ताजी हवा देगा.
ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी
Siri से होगी कंट्रोलिंग
इस सनरूफ को आईफोन में मिलने वाले वॉइस फीचर्स Siri के जरिए कंट्रोल किया जाएगा. हालांकि, इसके बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई हैं. हालांकि, अफवाहें हैं कि एप्पल एक न्यू सेल्फ-ड्राइविंग व्हीकल सिस्टम का डेवलपमेंट और ट्रायल कर रहा है.
ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें
कंपनी का प्लान और लॉन्चिंग
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल की कार टेस्ला की इलेक्ट्रिक वाहन की तरह होगी. कहा यह भी जा रहा है कि एप्पल ऑटोमोटिव कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में कार के प्रोडक्शन का प्लान बना रही है. हालांकि, इसे लॉन्च होने में अभी तीन से चार साल लग सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)