Apple Electric Car Design & Name: Apple अपनी इलेक्ट्रिक कार पर तेजी से काम कर रही है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple की इस इलेक्ट्रिक कार को iCar नाम दिया जा सकता है. इसके अलावा सबके मन में ही इस कार को लेकर एक कॉमन सवाल है कि यह कार कैसी दिखेगी. हालांकि, इसका कोई पुख्ता या आधिकारिक जवाब अभी तक नहीं है लेकिन वानरामा नाम की एक कार लीजिंग कंपनी Apple इलेक्ट्रिक कार के रेंडर तैयार किए हैं, जिसमें कार के संभावित डिजाइन का दावा किया गया है.


वानरामा का कहना है कि उसने डिजाइन को उन सभी पेटेंटों के साथ अलाइन किया है, जो Apple ने अभी तक इलेक्ट्रिक कार के लिए दायर किए हैं और उन सबको एक साथ लाकर रेंडर करने पर जो डिजाइन सामने आया, वो यह है. वानरामा ने तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनके अनुसार, कार के पार्ट्स काफी स्मूद हैं. कार की पूरी बॉडी एक सिंगल पैनल लगती है या कहें कि कंटीन्यूअस यूनिट लगती है.



इंटीरियर
रिपोर्ट्स के अनुसार, कार के आगे के दरवाजे आगे की ओर खुलेंगे और पीछे वाले दरवाजे पीछे की तरफ खुलेंगे. इसके अंदर F1 कार की तरह डिजाइन किया गया स्टीयरिंग व्हील हो सकता है. इसके साथ ही, पूरा इंटीरियर ही बेहतरीन होने की उम्मीद है. इंटीरियर में टेक्नॉलोजी की बहुत ज्यादा इस्तेमाल देखने को मिल सकती है.


इसमें अंदर की ओर स्मार्ट गियर और पूरे डैशबोर्ड में एक सीमलेस डिस्प्ले दी जा सकती है. यह सिरी सपोर्ट से लैस हो सकती है यानी कार के अंदर आपके पास एक वर्चुअल सपोर्ट होगा, जो आपके बोलने पर ही काफी काम कर दिया करेगा. पहले की कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple कार को फुल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लाया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें-
Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI