Apple Crash Detection Feature: दुनिया की प्रमुख गैजेट निर्माता कंपनी Apple ने नया iPhone 14 और नई Apple वॉच लॉन्च कर दिया है. इन दोनों ही डिवाइसेज में क्रैश डिटेक्शन नामक एक नया फ़ीचर जोड़ा गया है. इस फीचर का इस्तेमाल करके IPhone 14 और Apple वॉच न सिर्फ गंभीर कार दुर्घटना का पता लगा सकते हैं, बल्कि यूजर अगर दुर्घटना के 10 सेकंड के भीतर स्क्रीन प्रॉम्प्ट का जवाब नहीं देता तो ये डिवाइस आपातकालीन संपर्कों और सेवाओं को अपने आप सूचना भेज देते हैं.  


किन डिवाइसेज में मिलेगा यह फीचर्स


एप्पल ने यह दावा किया है कि यह नया सेफ्टी फीचर आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के साथ-साथ नई ऐप्पल वॉच सीरीज़ 8, ऐप्पल वॉच एसई और आईफोन 14 की पूरी रेंज सहित बिल्कुल नए एप्पल अल्ट्रा वॉच में उपलब्ध होगा. 


ऐसे काम करता है यह फीचर


कंपनी ने यह दावा किया है कि यह क्रैश डिटेक्शन फीचर इन डिवाइसेज में दिए गए तीन तकनीकों का इस्तेमाल करके यह काम करता है. इसमें लगा बैरोमीटर, केबिन के दबाव में हुए परिवर्तनों का पता लगाता है, जबकि जीपीएस गाड़ी की गति में बदलाव और माइक्रोफ़ोन तेज़ आवाज़ों को पहचान कर सम्मिलित रुप से कार दुर्घटना का पता लगाते हैं.


Apple ने अपनी वॉच में, एक पॉवरफुल जाइरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर देने का दावा किया है, जो किसी भी अन्य स्मार्टवॉच के मुकाबले में सबसे तेज है, और यह भी दुर्घटना की स्थिति में तेजी से अलर्ट हो जाता है.


इन कठिन टेस्ट्स के बाद विकसित हुआ है यह फीचर


इन डिवाइसेज में लगे हुए मोशन सेंसर्स की सहायता से नकली दुर्घटनाओं पर आधारित प्रोफेशनल क्रैश टेस्ट्स से आंकड़ों को एकत्रित करके एक एल्गोरिदम बनाया गया है जिसमें हेड-ऑन और रियर-एंड टकराव के साथ-साथ साइड इफेक्ट और रोलओवर के भी इंपैक्ट को शामिल किया गया है. एप्पल ने यह भी दावा किया है कि एडवांस एप्पल-डिज़ाइन मोशन एल्गोरिदम वास्तविक दुनिया में ड्राइविंग और क्रैश रिकॉर्ड डेटा के दस लाख घंटे से अधिक के बराबर ट्रेंड हैं यह बहुत अधिक एक्यूरेट भी हैं. कंपनी ने बताया कि वॉच पर दुर्घटना की स्थिति में इमरजेंसी की सूचना दिखाई देने लगेगी और आईफोन अपने आप ही इमरजेंसी नंबरों पर कॉल कर देगा.


यह भी पढ़ें :-


Hyundai की Creta, Venue, i20, और Grand i10 निओस लेने वालों के लिए झटका, कीमतों में इजाफा


Mahindra XUV 400: महिंद्रा ने अनवील की अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV 400, जानें कार की पूरी डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI