क्या आप भी कार की ओवरहीटिंग से हैं परेशान? इन टिप्स को करें फॉलो, मिलेगा समाधान!
हम सभी को इस भागदौड़ भरी जिंदगी में गाड़ी चलाते समय कभी न कभी गाड़ी में होने वाली ओवरहीटिंग का सामना करना ही पड़ा होगा.
हम सभी को इस भागदौड़ भरी जिंदगी में गाड़ी चलाते समय कभी न कभी गाड़ी में होने वाली ओवरहीटिंग का सामना करना ही पड़ा होगा. यह भी सही है कि हमें इस समस्या का समाधान पता न हो तो परेशानी हो सकती है. तो चलिए, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि ओवरहीटिंग की समस्या से कैसे निजात पाया जा सकता है.
कूलेंट का रखें विशेष ध्यान
कूलेंट का काम इंजन के टेंप्रेचर को मेंटेन करना होता है. आप में से बहुतों को कूलेंट के बारे में जानकारी नहीं होगी तो चलिये कूलेंट पर ही बात कर लेते हैं. कूलेंट एक तरह का हरे रंग का ऑयल होता है. इसका काम गाड़ी को ओवरहीटिंग से बचाना होता है. कूलेंट ही गाड़ी को ठंडा रखता है. बता दें कि यदि आपकी कार का कूलेंट लीकेज प्रॉब्लम हो या फिर कूलेंट खराब गुणवत्ता का हो तो इस स्थिति में इंजन ठंडा नहीं हो पाता है, यही कारण है कि इंजन अधिक गर्म हो जाता है.
इसके अलावा इस बात का भी ख्याल रहे कि कूलेंट और पानी का अनुपात बराबर होना चाहिए, यदि आपको इसके अनुपात का अनुमान न हो पाए तो मैन्युअल में पढ़कर गाड़ी में कूलेंट डालें या किसी मैकेनिक से इसकी फिलिंग करवा सकते हैं.
ब्लॉकेज की करें सफाई
कई बार गाड़ी अधिक चलने से कूलेंट में ब्लाकेज हो जाता है, जिससे गाड़ी गर्म होने लगती है. ऐसी स्विचवेशन में आपकी गाड़ी गर्म हो रही है तो ये सुनिश्चित कर लें कि गाड़ी के कूलेंट में कोई ब्लॉकेज तो नहीं है. यदि कार के रेडिएटर में कूलेंट पर्याप्त मात्रा होने के बावजूद भी इंजन जरूरत से ज्यादा गर्म हो रहा है, तो इस स्थिति में आपको कूलेंट की नली को चेक करना चाहिए. क्योंकि, ऐसा भी संभव है कि सड़क से उठने वाली धूल, गंदगी या डस्ट भी कूलेंट वाले हिस्से में पहुंच जाती है. जिसके चलते हाउसेस ब्लॉक हो जाते हैं. ऐसे में आप कूलेंट को फ्लश करें और पाइप की ठीक ढंग से सफाई कर दोबारा कूलेंट डलवाए, इस समस्या का निराकरण हो जाएगा. इतना सब करने के बाद भी ऐसा न हो, तो तुरंत कार की जांच मैकेनिक से करवा सकते हैं.
मैकेनिक की लें मदद
इन टिप्स को फॉलो करने के बाद भी अगर आपकी गाड़ी ओवरहीट कर रही है तो नजदीकी मैकेनिक को जरुर दिखा लें. अगर इंजन जरूरत से ज्यादा गर्म हो, तो कार के रेडिएटर, वाटर पंप, होज, हेड गैसकेट या थर्मोस्टेट हाउसिंग में लीकेज हो सकता है, जिसकी वजह से आपकी कार का इंजन सही तरह ठंडा नहीं हो पाएगा. यदि आप भी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो बेहतर होगा कार की जांच मैकेनिक से जरूर करवा लें.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल