Hyundai Creta: साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई ने इंडोनेशियाई बाजार अपनी मिड साइज एसयूवी कार Creta का फेसलिफ्ट वर्जन और स्टार्गेजर MPV को में लॉन्च किया था. अब असेसमेंट प्रोग्राम फॉर साउथ ईस्ट एशियन कंट्रीज यानि ASEAN NCAP ने इन दोनों कारों को क्रैश टेस्ट में परीक्षण किया है. जिसमें नई Hyundai Creta को ASEAN NCAP के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुई है. जबकि Stargazer एमपीवी को 4 स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है. नई हुंडई क्रेटा को वयस्कों की सुरक्षा के लिए 34.72 अंक, बच्चों की सुरक्षा के लिए 15.56 अंक और सेफ्टी असिस्ट के लिए 14.08 अंक प्राप्त हुआ है. जबकि जिस क्रेटा की भारत में होती है उसे ग्लोबल NCAP से 3 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है.
कैसे हैं फीचर्स?
ASEAN NCAP टेस्ट में जिस क्रेटा का इस्तेमाल किया गया उसमें केवल 2 एयरबैग मौजूद थे. जबकि इस कार के टॉप वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दिए जाते हैं. इस कार में सुरक्षा फीचर्स के तौर पर सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), चाइल्ड सीट्स के लिए ISOFIX इंस्टॉलेशन, और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) सहित कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं. जबकि इंडोनेशिया में बिक रही नई क्रेटा ADAS तकनीक से भी लैस है. इसके साथ ही इसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटो हाई बीम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
इन कारों में भी मिलती है 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग
भारतीय बाजार में 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ फिलहाल कई कारें मौजूद हैं. जिसमें कुछ प्रमुख कारें स्कोडा कुशाक़ जिसकी शुरुआती कीमत 11.58 लाख रुपये, फॉक्सवैगन टाइगुन जिसकी शुरुआती कीमत 11.56 लाख रुपये, महिंद्रा एक्सयूवी 300 जिसकी शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये, टाटा अल्ट्रोज जिसकी शुरुआती कीमत 6.35, टाटा नेक्सन जिसकी शुरुआती कीमत 7.60 लाख रुपये और महिंद्रा एक्सयूवी 700 जिसकी शुरुआती कीमत 13.45 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें : Toyota Innova Hycross vs Crysta: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस या क्रिस्टा, कौनसी MPV आपके लिए है बेहतर, देखें कंपेरिजन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI